ETV Bharat / state

Rupa Tirkey Case: रूपा के पिता को बनाया अभियुक्त, मौत के पहले बातचीत-ऑडियो CD बना आधार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:26 PM IST

police made father primary accused in roopa tirkey case
रूपा तिर्की

साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की मौत मामले (Rupa Tirkey Case) में पुलिस ने मृतक के पिता देवानंद उरांव को भी अप्राथमिक अभियुक्त (Primary Accused) बनाया है. अभियुक्त शिव कुमार कनौजिया की ओर से पुलिस को दिए गए ऑडियो सीडी के आधार पर पुलिस ने रूपा के पिता को अभियुक्त बनाया है.

रांचीः साहिबगंज के चर्चित महिला थानेदार रूपा तिर्की मौत मामले (Rupa Tirkey Case) में पुलिस ने मृतका के पिता देवानंद उरांव को भी अप्राथमिक अभियुक्त (Primary Accused) बनाया है. देवानंद उरांव रांची के रातू में रहते हैं. मृतका के पिता को आरोपी बनाए जाने के मामले का खुलासा तब हुआ, जब राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग (Home, Prisons and Disaster Management Department) ने मामले की न्यायिक जांच संबंधी आदेश जारी किए.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामलाः सीबीआई जांच के लिए विशेष सुनवाई पर मिली नई तारीख


क्या है कॉपी में
राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में केस को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है कि मृतक दरोगा की मौत मामले में पुलिस ने दरोगा शिव कुमार कनौजिया और पिता देवानंद उरांव को जांच में दोषी पाया है. इस केस में पुलिस ने शिव कुमार कनौजिया के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दी. पर्यवेक्षण में भी रूपा के पिता के खिलाफ मामला सत्य पाए जाने की बात का जिक्र किया गया है.

किस आधार पर पिता को पुलिस ने बनाया अभियुक्त
पुलिस की तफ्तीश में यह बात आई कि रूपा तिर्की ने मौत से पहले पुरूष मित्र शिव कुमार कनौजिया को व्हाट्सएप (Whats app) पर मैसेज भेजा था. जिसके बाद शिव ने रूपा के पिता देवानंद उरांव को फोन किया था. शिव ने फोन पर रूपा के पिता को यह समझाने की कोशिश की थी कि वह रूपा को समझाएं, वरना वह कुछ कर लेगी. जवाब में रूपा के पिता ने उसे ब्लाक करने को कहा था.


उसके पिता ने शिव को यह कहा था कि वह मर जाए, इससे उन्हें क्या. हम भी सोच लेंगे, हमारा वह बच्चा नहीं था. इस बातचीत का ऑडियो शिव कुमार कनौजिया ने अपने ही बैच की एक महिला दरोगा को भेजा था. पुलिस की जांच में ऐसे ही ऑडियो और व्हाट्सएप (Audio and Whats app) चैट आएं हैं, जिसके बाद मृत दरोगा के पिता को पुलिस ने आरोपी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप


3 मई को हुई थी मौत
झारखंड के साहिबगंज जिला की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव 3 मई को उसके ही घर से बरामद किया गया था. जांच के बाद मामले में रूपा तिर्की के पुरुष मित्र शिव कुमार कनौजिया को अभियुक्त बताते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जब इस कांड का सुपरविजन हुआ तो रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव का भी नाम सामने आया. एक ऑडियो में यह बात सामने आई है कि देवानंद उरांव को जब यह पता चला कि उनकी बेटी आत्महत्या कर सकती है, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मरती है तो मरे.

Last Updated :Jun 17, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.