ETV Bharat / state

आईजी प्रशिक्षण ने निकाला आदेश, पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई का एसपी को देना है जानकारी

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:17 PM IST

झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के खिलाफ कौन-कौन सी विभागीय कार्रवाई चल रही है, या वे किन वजहों से निलंबित हैं, या उन पर कौन से आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के पास नहीं है. इस संबंध में झारखंड पुलिस के आईजी प्रशिक्षण ने सभी जिलों और इकाइयों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है.

IG training demanded information about action against policemen from all SP in ranchi
पुलिस मुख्यालय

रांची: झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई, निलंबन या आपराधिक मामलों की जानकारी तय समय पर पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रही है. इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस के आईजी प्रशिक्षण ने सभी जिलों और इकाइयों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है.

इसे भी पढे़ं: बड़ा तालाब का मुद्दा उठाने वाली अधिवक्ता को मिली धमकी, झारखंड हाईकोर्ट ने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के दिए निर्देश

झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के खिलाफ कौन-कौन सी विभागीय कार्रवाई चल रही है, या वे किन वजहों से निलंबित हैं, या उन पर कौन से आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के पास जरूर होना चाहिए, लेकिन जिलों और इकाइयों के पुलिस अधीक्षक तय समय पर पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय को नहीं दे रहे हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए आईजी प्रशिक्षण ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने को कहा है. पत्र में आईजी प्रशिक्षण ने लिखा है कि जिलों या इकाइयों के एसपी पुलिस मुख्यालय को विभागीय कार्रवाई, निलंबन अनुशासन से जुड़े मामलों में जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवाएं.



अब एसपी को देना होगा प्रमाण पत्र
आईजी प्रशिक्षण ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि उन्हें पुलिसकर्मियों से जुड़ी जानकारी हर महीने देनी होगी. विभागीय कार्रवाई समेत दूसरे अनुशासनात्मक मामलों में हर महीने दी जाने वाली जानकारी के साथ जिलों के एसपी को प्रमाण पत्र भी देना होगा. इसी तरह का प्रमाण पत्र जिला और इकाइयों के सार्जेंट मेजर को भी देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.