ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर आईजी का निर्देशः किसी कीमत पर माहौल ना बिगड़े, हाई अलर्ट पर रहें पुलिसकर्मी-अधिकारी

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 9:36 PM IST

रांची में रामनवमी को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद आईजी रांची पंकज कंबोज ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर माहौल ना बिगड़े और पुलिसकर्मी-अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें.

ig-meeting-with-police-officers-regarding-ram-navami-in-ranchi
रामनवमी

रांचीः रामनवमी पर्व को लेकर राजधानी रांची में दिनभर पुलिस अधिकारियों की बैठके होती रही. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसलिए खुद आईजी रांची पंकज कंबोज ने राजधानी में मोर्चा संभाल रखा था. पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी रांची ने डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, रूरल एसपी समेत सभी डीएसपी और रांची के थानेदारों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- रांची में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को चेताया, माहौल खराब करने पर भुगतना होगा अंजाम

रांची में रामनवमी को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. आईजी ने मीटिंग में कहा कि अधिकारी-पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी लें और हाई अलर्ट मोड पर रहें. किसी कीमत पर माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाए, उपद्रवियों पर सख्ती से एक्शन लिया जाए. हर संभावनाओं के अनुरूप पुलिस तैयार रहे. आईजी ने सभी थानेदारों से उनकी तैयारी और आपात की स्थिति में निपटने की जानकारी भी ली, इसके साथ ही कई निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

इस बैठक के बाद आईजी खुद डीआईजी एसएसपी सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर के मेन रोड सहित अन्य इलाकों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान शहर में शोभा यात्रा को लेकर बने स्टेज और रूट की जानकारी ली. इसके अलावा रामनवमी जुलूस को लेकर अलर्ट रहने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में डीआईजी, एसएसपी के अलावा सिटी एसपी अंशुमान कुमार शहर के सभी डीएसपी और सभी थानेदार मौजूद रहे.

अखाड़ों की होगी नंबरिंग, पदाधिकारियों के पास होगा आई कार्डः आईजी ने निर्देश दिया है कि शोभा यात्रा निकलने से पहले सभी थाना क्षेत्र के अखाड़ाधारियों से संपर्क कर उनकी नंबरिंग कराएं. जिससे हर थाना क्षेत्र से निकलने वाले अखाड़ों का सीरियल नंबर हो, इससे यह पता चल पाए कि किस थाना क्षेत्र से कितने अखाड़े निकलने वाले हैं और उन थाना क्षेत्र से निकलने वाले अखाड़ों की क्या स्थिति है. कितने अखाड़ों की शोभायात्रा निकल चुकी है और लौट चुकी है. यह पूरा डेटाबेस तैयार किया जा सके और ट्रैकिंग की जा सके.

इसके अलावा सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य जिम्मेदारों के लिए आई कार्ड निर्गत किए जाएं. जिससे जिला बल के अलावा बाहर से आए कंपनियों को भी उन पदाधिकारियों की पहचान हो सके. वो सभी की नजर में रहें ताकि आपात स्थिति से निपटने में आसानी हो.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी की आड़ में शांति भंग करने की मंशा रखने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने दिखाई ताकत

सुरक्षा कड़ी, दर्जन भर अधिकारी नियुक्तः रामनवमी में सुरक्षा को लेकर जिले भर में तीन हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसमें जिला बल, रैफ, इको, रैप की कंपनी लगाई गयी है. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होंगे, ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं.

इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. बाइक दस्ता भी गली मोहल्लों में गश्त करेगी. सुरक्षा को लेकर तीन आईपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं. सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे. जबकि डीसी और एसएसपी खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भड़काऊ गाना बजाने पर जब्त होगा साउंड सिस्टमः रामनवमी में भड़काऊ गाना बजाने पर प्रतिबंध है. डीजे बजाए जाने पर साउंड सिस्टम को जब्त करते हुए संबंधित समिति के जिम्मेदारों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए के तहत एफआइआर दर्ज करने की तैयारी है. इसके साथ आरोपी मौके से गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. इसके साथ ही हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर होगी.

इंटरनेट मीडिया पर निगरानी, भड़काऊ पोस्ट पर विशेष नजरः रामनवमी के मद्देनजर इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस निगरानी कर रही है. इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गयी है. टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है. एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है, चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 9, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.