ETV Bharat / state

झारखंड में 30 IAS और 8 IPS का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीसी

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 10:32 PM IST

ETV Bharat
अधिकारियों का तबादला

झारखंड में 30 आईएएस और 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला हुआ है, दुमका और धनबाद समेत 7 जिलों के डीसी बदले गए हैं. एडीजी संजय आनंद लाठकर (Sanjay Anand Lathkar) को एडीजी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज (Asim Vikrant Minj) को कोल्हान प्रमंडल का डीआईजी बनाया गया है. झारखंड समेत कई राज्यों में बतौर सीआरपीएफ का आईजी रहते हुए संजय आनंद लाठकर को नक्सल अभियान का लंबा अनुभव रहा है.

रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 30 आईएएस (IAS) और 8 आईपीएस (IPS)अधिकारियों का तबादला किया गया है. धनबाद, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, दुमका, रामगढ़ और बोकारो के डीसी का तबादला किया गया है. बोकारो के डीसी राजेश सिंह को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. धनबाद के डीसी उमाशंकर सिंह को अभियान निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो

वहीं दुमका की डीसी बी राजेश्वरी को झारखंड राज्य आजीविका सोसाइटी का सीईओ बनाया गया है. जबकि रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह को धनबाद का डीसी और कोडरमा के डीसी रमेश घोलप को झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं चतरा डीसी दिव्यांशु झा को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

ETV Bharat
अधिसूचना पत्र
ETV Bharat
अधिसूचना पत्र
ETV Bharat
अधिसूचना पत्र
ETV Bharat
अधिसूचना पत्र

8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का भी तबादला किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एडीजी संजय आनंद लाठकर (Sanjay Anand Lathkar) को एडीजी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज (Asim Vikrant Minj) को कोल्हान प्रमंडल का डीआईजी बना दिया गया है. वहीं पलामू के एसपी संजीव कुमार को धनबाद का नया एसएसपी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा

डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह बने हजारीबाग जोन का डीआईजी

वहीं होमगार्ड के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह को हजारीबाग जोन का डीआईजी बनाया गया है. जबकि डीआईजी बजट रहे कन्हैया मयूरपटेल को बोकारो जोन का डीआईजी बनाया गया है. डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह को जैप डीआईजी, रेल डीआईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को एसीबी का डीआईजी बनाया गया है. एसीबी के एसपी चंदन कुमार सिन्हा को पलामू का डीआईजी बना दिया गया है.

संजय आनंद लाठकर को नक्सल अभियान का लंबा अनुभव
झारखंड में नक्सल अभियान के लिहाज से एडीजी अभियान का पद काफी अहम माना जाता है. कई महीनों से यह पद खाली था. झारखंड समेत कई राज्यों में बतौर सीआरपीएफ का आईजी रहते हुए संजय आनंद लाठकर को नक्सल अभियान का लंबा अनुभव रहा है. वहीं बोकारो और हजारीबाग जोन में डीआईजी का पद भी कई महीनों से खाली था, जिसे अब सरकार ने भर दिया है.

ETV Bharat
अधिसूचना पत्र
Last Updated :Jul 5, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.