ETV Bharat / state

80 हजार MDM रसोइया, सहायिकाओं को सीएम का तोहफा, 500 रुपये बढ़ा मानदेय

author img

By

Published : May 23, 2021, 3:39 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन ने रसोइया, सहायिकाओं को तोहफा देते हुए अतिरिक्त मानदेय देने का ऐलान किया है. इसमें अब प्रति माह 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसका लाभ 79,991 रसोइया-सहायिकाओं को मिलेगा.

ranchi
रसोईया-सह-सहायिकाओं को मिला तोहफा

रांची: कोरोना काल में रसोइया-सहायिकाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत रसोइया-सह-सहायिकाओं के लिए राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़, 79 लाख 55 हजार रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है. इसके तहज राज्य के 79,991 रसोइया-सह-सहायिकाओं के मानदेय में राज्य योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे अब इन्हें प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय मिलेंगे.

ये भी पढ़े- CM हेमंत सोरेन ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर किया ट्वीट, मांगे सुझाव

राज्य सरकार देती है अतिरिक्त राशि

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइया-सहायिकाओं को राज्य योजनान्तर्गत दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय को लेकर 39 करोड़, 79 लाख 55 हजार रुपये व्यय करने की स्वीकृति दे दी है. यह राशि वार्षिक दस माह के लिए है. ज्ञात हो कि केंद्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन के तहत कार्यरत प्रत्येक रसोइया-सहायिका को एक हजार रुपये मानदेय देने का प्रावधान है. इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है, लेकिन राज्य सरकार अपने संसाधनों के बलबूते इन्हें हर माह अतिरिक्त पांच सौ रुपये जोड़कर देती आ रही है. इस अतिरिक्त राशि में अब पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी कर इसे एक हजार रुपये कर दिया गया है.

अब दो हजार मिलेगा मानदेय

रसोइयों-सह-सहायिकाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय मिलेगा. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. इसका लाभ 79,591 रसोइया-सह-सहायिका को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.