हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल: सीएम ने दी राज्य को 1000 करोड़ की सौगात

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:02 PM IST

Etv Bharat
हेमंत सोरेन ()

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं (Hemant Soren Govt 3 Years). अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सरकार रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में राज्य के 10 लाख किसान परिवारों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुखाड़ राहत योजना के तहत राशि का लाभ दिया. इसके अलावा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूलों में अध्ययनरत 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का लाभ और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जुड़े 5 लाख 60 हजार बच्चियों को सहायता राशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांस्फर किया.

रांची: हेमंत सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं (Hemant Soren Govt 3 Years). इस मौके पर रांची के प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम हुआ जहां सरकार ने ऑडियो वीडियो के जरिए अपनी उपलब्धियां गिनवाई. यहां से सीएम हेमंत सोरेन ने करीब 1000 करोड़ की सौगात राज्यवासियों को दिया है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आधारित पुस्तिका का विमोचन किया. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित कंपोडियम का विमोचन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. 22 वर्षों में पहली बार विभागीय पत्रों से संबंधित यह संकलन है.

कार्यक्रम में ये रहा खास

  • जोहार खिलाड़ी पोर्टल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिमोट बटन दबाकर किया उदघाटन. जोहार खिलाड़ी पोर्टल में खिलाड़ी से संबंधित सभी कुछ जानकारी मिलेगी. जिसे खेल संबंधित दस्तावेज को पेपरलेस की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. जोहार परियोजना पोर्टल से अंर्तविभागीय कामकाज में सहुलियत होगी.
  • सूखा राहत योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6,15000 लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से तात्कालिक सूखा राहत के लिए कुल 215 करोड़ रुपए की राशि बटन दबाकर जारी किया. सांकेतिक रुप से दो लाभुक किसान छोटू पाहन और सुरेश गंझू को 3500-3500 रु.का चेक प्रदान किया गया.
  • इस दौरान दुमका से किसानों के साथ मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया. मंत्री बादल पत्रलेख भी किसानों के साथ जुड़े.
  • प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के 25 लाख छात्र-छात्राओं को लगभग 500 करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जारी किया. सांकेतिक रुप से दो छात्र छात्रा को मुख्यमंत्री ने चेक प्रदान किया.
  • सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य के बालिकाओं को छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदान किया. इस अवसर पर सांकेतिक रुप से दीपिका कच्छप और कुमकुम कुमारी को चेक भी प्रदान किया गया.
  • कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद तीन वर्ष में हम लोगों ने कई उतार चढ़ाव देखें. झारखंड बनने के बाद पहली बार किसी सरकार ने इतनी चुनौतियां झेलीं
  • सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के वक्त सरकार ने सूझबूझ से काम लिया. दूसरे राज्य की तुलना में बेहतरीन काम कर लोगों तक सरकार ने राहत पहुंचाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया. सरकार लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही है, राज्य गठन के बाद पहली बार खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई.
Last Updated :Dec 29, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.