ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के चार साल: सीएम पेश करेंगे उपलब्धियों का लेखा जोखा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 7:50 AM IST

Four years of Hemant government. हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को अपने चार साल पूरे कर लेगी. इससे पहले सीएम रांची में अपने इन चार सालों का ब्योरा पेश करेंगे. इसमें वे अपनी उपलब्धियां पेश करेंगे और बताएंगे कि लोगों के लिए उनकी योजनाएं कितनी कारगर साबित हुई.

Hemant Soren four years
Hemant Soren

रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार अपने चार साल पूरे कर लेगी. इससे पहले हेमंत सोरेन गुरुवार दोपहर को अपने कामकाज का ब्योरा पेश करेंगे. इस दौरान वे अपनी सरकार की उपब्धियों को लोगों के सामने रखेंगे. 30 दिबंसर से सरकार अपने पांचवे साल में प्रवेश कर जाएगी. हेमंत सोरेन के लिए ये साल कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इसी साल लोकसभा के भी चुनाव होने हैं, इन चुनावों के खत्म होने के बाद विधानसभा के चुनाव आ जाएंगे. ऐसे में सरकार लगातार अभी से ही अपनी उपलब्धियों को लोगों के सामने ले जा रही है.

झारखंड में 2024 में दो लोकसभा और विधानसभा चुनाव होनें हैं. इसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी मोड हैं और लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत लोगों के सामने ले जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने इस अभियान के तहत 21 जिलों में 24 नवंबर से 28 दिसंबर तक हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर चुके हैं. इस दौरान सीएम ने करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने लाखों लाभुकों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जैसे कि सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृत्ति योजना, सावित्रीबाई फूले योजना और रोजगार सृजन योजना. इनके अलावा भी सरकार के पास कई योजाएं हैं जो वे लोगों के लिए लाई है.

हेमंत सोरेन के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन 29 दिसंबर को होगा, जिससे सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए भी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मोरहाबादी मैदान को पूरी तरह से सजाया जा रहा है. इसके अलावा वहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अलविदा 2023ः हेमंत सरकार के चार साल, चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यकाल का अंतिम वर्ष

हेमंत सरकार के 4 साल: विवादों के बावजूद अटल अडिग रहे हेमंत सोरेन

चुनावी मोड में हेमंत सरकार! 29 दिसंबर को पूरा होगा चार साल का कार्यकाल, रांची में आपके द्वार कार्यक्रम का होगा समापन, जानिए कैसा रहा अभियान

हेमंत सरकार के लिए नए साल का पहला सप्ताह होगा चुनौती भरा! सीएम आवास, ईडी और पीएमएलए कोर्ट पर है सबकी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.