ETV Bharat / state

पूजा सिंघल ने फाइल की जमानत याचिका, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:33 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में 34 दिनों से जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है. दाखिल याचिका पर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी.

Pooja Singhal bail plea
Pooja Singhal bail plea

रांची: मनरेगा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल ने जमानत याचिका दाखिल की है. उन्होंने पीएमएलए कोर्ट के जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की है. सोमवार को पूजा सिंघल के अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने जमानत अर्जी दाखिल की है जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- पूजा सिंघल और सीए सुमन की न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई तक बढ़ी, ईडी की विशेष अदालत में हुई पेशी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी के बाद उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया था. 14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था, तब से पूजा सिंघल जेल में बंद है. उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने जमानत याचिका दाखिल की है. उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई को समाप्त हो रही है.

आपको बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए जब्त हुए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. आपको बता दें कि मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम कई बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.