ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में होगी सुनवाई

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:19 AM IST

झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में यह सुनवाई न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होगी.

hearing-on-bail-petition-on-lalu-prasad-yadav-in-jharkhand-high-court
लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

जमानत याचिका दायर
लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीआई अदालत से इस मामले में 5 साल की सजा दी गई है. उन्होंने अभी इसकी आधी सजा जेल में काटनी है, इसलिए उन्हें इस मामले में जमानत दी जाए. इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय मांगा गया था, इसके बाद अदालत ने 11 सितंबर के लिए तिथि निर्धारित की थी.

इसे भी पढ़ें-संगीत शिक्षक मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने राज्य सरकार, कर्मचारी चयन आयोग से मांगा जवाब


चारा घोटाला के कई मामले दर्ज
बता दें कि बीमारी के कारण लालू प्रसाद वर्तमान में रिम्स में इलाज करा रहे हैं. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला के कई मामले चल रहे हैं. देवघर मामले में उन्हें जमानत पूर्व में मिल गई है. चाईबासा मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. दुमका मामले में अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है. वहीं डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.