ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट की खबरेंः 18 दिसंबर को होगी एग्रीकल्चर असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्ति मामले की सुनवाई

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:48 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.

hearing of appointment of agriculture assistant director in jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रार्थी और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का पक्ष सुना. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि नियुक्ति में उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जानी चाहिए, वह पूर्व से कार्यरत रहे हैं. जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि उम्र सीमा में छूट नहीं दी जा सकती है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है.

प्रार्थी मंटू कुमार और अन्य की ओर से याचिका दायर की गयी है. उन्होंने जेपीएससी की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन संख्या- 03/2015 में उम्र सीमा में छूट देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.