ETV Bharat / state

Health Minister Statement On Bird Flu: जमकर खाइये मुर्गा, डरने की कोई बात नहीं, बर्ड फ्लू पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 1:29 PM IST

Etv Bharat
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जहां पशुपालन विभाग और सरकार रोकथाम के उपाय कर रही है, वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऐसे समय में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोगों को जमकर मुर्गा खाना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची: एक तरफ राज्य में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है जो सरकार के लिए चिंता का विषय है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहते हैं कि बर्ड फ्लू के समय जमकर मुर्गा खाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह बयान उस समय में आया है, जब बोकारो के बाद रांची में बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आए हैं और इसको लेकर पशुपालन विभाग चिंतित है.

ये भी पढे़ं-Bird Flu Alert In Ranchi: राजधानी रांची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, भोपाल के लैब से रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आया पशुपालन विभाग

चिकन को ज्यादा भूनकर खाने की नसीहतः विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजाकिया लिहाज में कहा कि जब कभी भी बर्ड फ्लू का हल्ला होता है हम जमकर चिकन खाते हैं. चिकन खाइए, लेकिन ज्यादा भूनकर तो कुछ नहीं होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के कुछ मामले प्रकाश में आए हैं. जिसके बाद पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे.

बोकारो के बाद रांची तक पहुंचा बर्ड फ्लूः झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. बोकारो के बाद अब रांची में बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आये हैं. बर्ड फ्लू के चलते पिछले दिनों बोकारो में तकरीबन चार हजार से अधिक मुर्गियों को मार दिया गया था.

केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को दिए जरूरी उपाय करने के निर्देशः जानकारी के मुताबिक रांची में जो बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आए हैं उसको लेकर केंद्र सरकार ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को चिट्ठी भेजी है. केंद्र सरकार ने इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य को निर्देशित किया है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पत्र में सरकार को स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि इसकी रोकथाम को लेकर गंभीरता से प्रयास किया जाना चाहिए. जिसके तहत 10 किलोमीटर के दायरे में निगरानी क्षेत्र घोषित कर मुर्गे -मुर्गियों पर नजर रखने की आवश्यकता है.

बर्ड फ्लू के लक्ष्णः जानकारों के मुताबिक बर्ड फ्लू का संक्रमण मनुष्य में पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और थूक में खून शामिल जैसे होते हैं. ऐसे में सरकार एक तरफ जहां इसकी रोकथाम के लिए लगी हुई है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री का बयान सुर्खियों में है.

Last Updated :Mar 4, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.