ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया RIMS का निरीक्षण, लालू यादव से भी की मुलाकात

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:45 PM IST

राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को रिम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की और रिम्स प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Health Minister Banna Gupta, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत करते

रांची: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों के साथ लंबी मुलाकात और पूरे रिम्स का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बहाल करने के लिए शक्ति से नहीं बल्कि सेवा भावना से काम करना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

लालू के वार्ड का भी किया निरीक्षण
इस बैठक में उन्होंने रिम्स के डेंटल विभाग ऑन्कोलॉजी विभाग ट्रामा सेंटर पेइंग वार्ड, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक सहित कई विभागों का निरीक्षण किया. पेइंग वार्ड का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री लालू यादव से भी मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मंत्री होने के कारण प्रोटोकॉल के अनुसार वह संस्थान के किसी भी भाग का निरीक्षण कर सकते है. इस दौरान उन्होंने लालू जी के वार्ड का भी निरीक्षण किया और उनसे मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में जबरन घुस गए मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, जानिए फिर क्या हुआ ?

जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी
स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसकी व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने सबसे पहले रिम्स में डॉक्टरों एवं नर्सों की कमी को लेकर विचार करने की बात कही और जल्द से जल्द राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने को लेकर भी स्वास्थ विभाग को निर्देश देने की बात कही.

गरीब मरीजों के लिए होगी अलग व्यवस्था
वहीं, मंत्री ने रिम्स के सभी अधिकारियों से मुलाकात कर सूबे के सबसे बड़े अस्पताल को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा जल्द से जल्द गरीब मरीजों के लिए व्यवस्था मजबूत हो इसका आश्वासन भी दिया. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रिम्स का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की.

Intro:सूबे के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को रिम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

अधिकारियों के साथ लंबी मुलाकात और पूरे रिम्स का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बहाल करने के लिए शक्ति से नहीं बल्कि सेवा भावना से काम करना पड़ेगा।


Body:वहीं उन्होंने रिम्स के डेंटल विभाग ऑंकोलॉजी विभाग ट्रामा सेंटर पेइंग वार्ड ,एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक सहित कई विभागों का निरीक्षण किया।

पेइंग वार्ड का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री लालू यादव से भी मुलाकात की,स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मंत्री होने के कारण प्रोटोकॉल के अनुसार हम संस्थान के किसी भी भाग का निरीक्षण कर सकते हैं उसी दरमियान लालू जी के वार्ड का भी निरीक्षण किया जिस दौरान उनसे मुलाकात भी हुई।

स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसकी व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने सबसे पहले रिम्स में डॉक्टरों एवं नर्सों की कमी को लेकर विचार करने की बात कही और जल्द से जल्द राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने को लेकर भी स्वास्थ विभाग को निर्देश देने की बात कही।


Conclusion:वही मंत्री ने रिम्स के सभी अधिकारियों से मुलाकात कर सूबे के सबसे बड़े अस्पताल को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया और जल्द से जल्द गरीब मरीजों के लिए व्यवस्था मजबूत हो इसका आश्वासन भी दिया।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रिम्स का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की।

बाइट-बन्ना गुप्ता,मंत्री,स्वास्थ्य विभाग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.