ETV Bharat / state

झारखंड के कुलपतियों के साथ राज्यपाल की बैठक, कहा- ऑनलाइन का अभी विकल्प नहीं

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 4:43 PM IST

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक ली. बैठक में शैक्षणिक सत्र, ऑनलाइन क्लास और प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई.

Governor's meeting with University Vice Chancellors of Jharkhand
झारखंड के विश्वविद्यालय कुलपतियों के साथ राज्यपाल की बैठक

रांचीः राज्यपाल(Governor) द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. बैठक में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दे, ताकि विधार्थियों और शिक्षकों को परेशानी न हो.

यह भी पढ़ेंःसंस्था विकास भारती ने आत्मनिर्भर किसानों को किया सम्मानित, राज्यपाल ने दी बधाई

ऑनलाइन परीक्षा में नकल रोकना जरूरी

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन क्लास ही विकल्प है, ताकि विधार्थियों का सत्र नियमित रखा जा सके. लेकिन, ऑनलाइन परीक्षा में बच्चों में नकल की कुप्रथा न विकसित हो. इसको लेकर ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करें, जहां विद्यार्थी नकल न कर सकें. इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की है.


यूट्यूब पर अपलोड करें अपने व्याख्यान

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन क्लास दिलाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों की समस्या सुनें और काउंसिलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के शिक्षक यूट्यूब पर अपने व्याख्यान को अपलोड करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें.


कोरोना को लेकर लोगों को करें जागरूक

राज्यपाल ने कहा कि कोरोनाकाल जैसे चुनौतीपूर्ण समय में विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही विश्वविद्यालय मास्क वितरण के साथ साथ गाइडलाइन की जानकारी देने, ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण आदि का कार्य कर सकते हैं.

ये सभी पदाधिकारी थे मौजूद

इस उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के केके खंडेलवाल, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह के साथ साथ विश्वविद्यालयों के कुलपति/प्रभारी कुलपति मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.