ETV Bharat / state

रांची में कोरोना का कहर, सचिवालय से लेकर बिजली विभाग के कर्मी मिल रहे हैं पाॅजिटिव

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:15 PM IST

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. एक के बाद एक सरकारी दफ्तर कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. राजधानी के नेपाल हाउस और प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इन दोनों जगहों पर अब तक 100 से अधिक कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

corona-havoc-in-ranchi
रांची में कोरोना का कहर

रांचीः झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. एक के बाद एक सरकारी दफ्तर कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. सचिवालय से लेकर बिजली विभाग में कार्यरत कर्मी कोरोना पाॅजिटिन मिल रहे हैं. हालत यह है कि सीएम सचिवालय के कई कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःकोरोना का खौफः पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव रद्द किया, कर रहे हैं आंदोलन

बिजली विभाग के 10 इंजीनियर कोरोना संक्रमित

बिजली विभाग के शनिवार को 10 इंजीनियर कोरोना संक्रमित मिलें. इससे विभाग में हड़कंप मचा है. संक्रमित होने वालों में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता शामिल हैं. बिजली विभाग के सीएमडी अविनाश कुमार ने कर्मचारियों से कहा है कि कोरोना महामारी गंभीर रूप ले चुकी है. कर्मचारी अपने परिवार के साथ-साथ कार्यालय और समाज की सुरक्षा का ध्यान रखें और स्वास्थ्य बिगड़ने पर बिना देरी किए विभाग को सूचित करें.

सचिवालय के सभी विभागों मे मिल रहे कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण ने सरकारी दफ्तरों के कामकाज को भी प्रभावित किया है. राजधानी के नेपाल हाउस और प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं. इन दोनों जगहों पर अब तक 100 से अधिक कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सीएम सचिवालय में भी कई लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही पेयजल स्वास्थ्य उच्च एवं तकनीकी, शिक्षा, गिरी पर्यटन योजना, कार्मिक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन, खनन, वित्त, नगर विकास, परिवहन, ग्रामीण विकास एवं ऊर्जा विभाग शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए झारखंड सचिवालय संघ ने रांची में 10-15 दिनों का लॉकडाउन के साथ साथ सचिवालय में रोस्टर ड्यूटी शुरू करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.