ETV Bharat / state

JSSC Exam Calendar 2023: जेएसएससी ने जारी किया एक्जाम कैलेंडर, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:47 PM IST

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी ने साल 2023 और 2024 मं होने वाली परीक्षा के लिए संभावित तिथि और महीनों की घोषणा करते हुए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सारी परीक्षाओं के बारे में पूरा डिटेल जारी किया गया है.

JSSC Exam Calendar 2023
JSSC Exam Calendar 2023

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आने वाले समय में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. साल 2023 और 24 में संभावित परीक्षाओं की तिथि और परीक्षाफल की घोषणा की संभावित महीने को जारी किया है. आयोग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अक्टूबर 2023 में प्रकाशित होगा.

यह भी पढ़ें: विवादों में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, जेएसएससी के विज्ञापन पर आंदोलन की तैयारी में हैं अभ्यर्थी

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होगी और इसके परिणाम नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. इसी तरह झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षा 2 सितंबर से 20 अक्टूबर तक संभावित है. जिसका परिणाम दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह तक आने की संभावना है. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होगी और इसका परिणाम दिसंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी और इसका परिणाम दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है. उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह तक आयेगा. वहीं इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सितंबर 2023 से नवंबर 2023 और लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षा 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और इसके परिणाम जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में आएंगे. झारखंड प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023, नवंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होंगे और इसके परिणाम जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

पीजीटी के लिए प्रवेश पत्र जारी: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी शिक्षकों के 3120 पदों के लिए 18 अगस्त से 10 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए गुरुवार 10 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. आयोग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रवेश पत्र झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं. पीजीटी परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच रांची, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर और पलामू जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.