गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मोरहाबादी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
Updated on: Jan 24, 2023, 12:01 PM IST

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मोरहाबादी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
Updated on: Jan 24, 2023, 12:01 PM IST
रांची में मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह का फुल ड्रेस रिहलसल किया गया. इस परेड में इसमें शामिल होने वाले सभी 14 प्लाटून ने हिस्सा लिया.
रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. इस दौरान मुख्य समारोह के दिन परेड में शामिल होने वाले सभी प्लाटून में रिहर्सल किया. रिहर्सल में रांची डीसी राहुल सिन्हा के साथ साथ एसएसपी किशोर कौशल के अलावा जिले के दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 9 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा में टाइट रहेगी रांची की सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने दिए ये निर्देश
रांची में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रांची के मोराबादी मैदान में मंगलवार को फाइनल परेड रिहर्सल किया गया. इस दौरान दौरान रांची डीसी और ने परेड की सलामी ली.इस बार परेड में 14 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के समारोह में लोगों के लिए सेना की तरफ से बफोर्स तोप भी लाया गया है ताकि लोग इसके बारे में जानकारियां ले सके.
भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस भी लेगी परेड में हिस्सा: इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में मोराबादी मैदान में भारतीय सेना के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस की एक बटालियन की परेड में हिस्सा लेगी. रांची डीसी ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप1, जैप 2, जैप 10, एसएसबी, छत्तीसगढ़ पुलिस, एनएनसी स्काउट के साथ कुल 14 प्लाटून इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को भव्य तरीके से फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. परेड में हिस्सा लेने वाले सभी प्लाटून को 1 दिन का विश्राम दिया गया है ताकि वे 26 जनवरी को तरोताजा होकर बेहतरीन परेड का प्रदर्शन करें.
सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी: वहीं, दूसरी तरफ मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के साथ साथ पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल व आसपास के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. समारोह की सुरक्षा में चार आईपीएस, सात डीएसपी सहित 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 40 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कार्यक्रम स्थल की ड्रोन कैमरे से भी निगहबानी होगी. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे. मंगलवार को भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,जिसमे एसएसपी के अलावा सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
