ETV Bharat / state

बुखार ने तोड़ दी दोस्ती, कोरोना के शक में दोस्त को घर से निकाला

author img

By

Published : May 9, 2021, 9:43 PM IST

नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी दोस्त पर कोविड होने के शक में उसे घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

friend-drove-out-a-girl-from-home-due-to-fear-of-corona-in-noida
दोस्त को आया बुखार, तो सालों के रिश्ता पर पड़ गया भारी

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के इस दौर में बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाना जरूरी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि आपसी संबंधों के ताने-बाने भी टूटने लगे हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों को शक की नजरों से देखा जाता है, तो कुछ लोग कोरोना मरीज के साथ छुआछुत कर रहे हैं. नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कोविड होने के शक में एक युवती ने सहेली को घर से बाहर निकाल दिया है. दोस्त को आया बुखार सालों के रिश्तों पर भारी पड़ गया.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

कोरोना के डर से घर से निकाला

पीड़िता लगभग दो महीने से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रही थी. लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सकी. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बुखार आने के बाद उसकी दोस्त ने घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक तीन दिनों तक होटल में रही और फिर नोएडा पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी, तो पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कोविड जांच करने पर रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि डॉक्टरों ने लड़की की मानसिक हालत और ऑक्सीजन लेवल सही नहीं पाए जाने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

पीड़िता लगा रही घर पहुंचाने की गुहार

पुलिस और अस्पताल के रिकॉर्ड में लड़की की पहचान झारखंड निवासी 28 वर्षीय निशा है. वहीं लड़की अपनी पहचान आसनसोल के रानीगंज की रहने वाली पूजा सिंह बता रही है. पीड़ित लड़की अब पुलिस से घर पहुंचाने की गुहार लगा रही है.

ये भी पढे़ं : कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वह कमजोर है और अस्पताल में रहने से संक्रमण की चपेट में आने का खतरा है. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेजने के लिए सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.