ETV Bharat / state

दुमका में अब कानून का नहीं, अपराधियों का शासन: बाबूलाल मरांडी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 8:39 PM IST

दुमका में अपराध (Crime in Dumka) की बढ़ती घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है (Babulal Marandi attacked state government). बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका में अब कानून का नहीं, अपराधियों का शासन चल रहा है.

Babulal Marandi attacked state government
Babulal Marandi attacked state government

रांची: दुमका में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं (Crime in Dumka) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है (Babulal Marandi attacked state government). उन्होंने लिखा कि 'लगता है दुमका में अब कानून का नहीं, अपराधियों का ही शासन चल रहा है. कल देर रात दुमका के तालझारी के सहारा बाजार में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी. हाल के दिनों में दुमका में अपराध का जो ग्राफ बढ़ा है वो किसी से छिपा नहीं है अब तो लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं!'

इसे भी पढ़ें: Crime in Dumka: गोली मारकर शख्स की हत्या को पुलिस ने बताया संदिग्ध मामला, परिजनों का ससुरालवालों पर आरोप

गोली मारकर की गई युवक की हत्या: मालूम हो कि दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने दिलीप शाह नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी (Man shot dead in Dumka). हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. दिलीप कुमार घर जमाई के रूप में अपने ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा में रह रहा था. इस बीच वह दिल्ली काम करने गया हुआ था और दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुसकर दिलीप कुमार को गोली मारी है. जबकि मृतक के परिजन दिलीप के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर ने भी इसे संदिग्ध मौत बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रमिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

  • लगता है दुमका में अब कानून का नहीं अपराधियों का ही शासन चल रहा है।
    कल देर रात दुमका के तालझारी के सहारा बाजार में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी।
    हाल के दिनों में दुमका में अपराध का जो ग्राफ बढ़ा है वो किसी से छिपा नहीं है
    अब तो लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं!

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला: दुमका में अपराध मानो आम हो गया है. आए दिन हत्या, रेप, यौनाचार आदि का मामला सामने आ रहा है. बीते शुक्रवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बारह वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार (Molestation with boy in Dumka) का मामला सामने आया. पीड़ित छात्र कुछ दिन पहले अपने मौसा के घर आया था. पीड़ित छात्र की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा कि दो दिन पहले पड़ोस के रहने वाला युवक लवकुश गोस्वामी आया और कहा कि मैं आपके बेटे को घुमाने ले जा रहा हूं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ महीने में हुई चार बड़ी वारदात: इधर पिछले डेढ़ महीने में दुमका में 4 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया. जिसमें दो लड़कियों को पेट्रोल छिड़ककर के आग हवाले कर दिए जाने और दो लड़कियों को फांसी से लटका दिए जाने मामला शामिल है. ये सभी वारदातें कानून पर सवाल खड़ा रही है कि आखिर दुमका में अपराध कम क्यों नहीं हो रहे हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.