ETV Bharat / state

बाजार में बिक रहा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के टमाटर, जल्द उपलब्ध होगा सब्जी और फल

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:42 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इजा फार्म से टमाटर का उत्पादन शुरू हो चुका है. धोनी के इस फार्म में ऑर्गेनिक खेती की जाती है, जिसमें खुद महेंद्र सिंह धोनी भी किसानों का हाथ बंटाते कई बार नजर आए हैं.

former-captain-mahendra-singh-dhoni-farm-tomato-available-in-market
बाजार में बिक रहा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के टमाटर

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इजा फार्म से टमाटर का उत्पादन शुरू हो चुका है और अब ये बाजारों में 40 रुपये प्रति केजी बेची भी जा रही है. सोमवार को लालपुर स्थित एक स्टॉल में इसकी खूब खरीदारी हुई. धोनी के इस फार्म में ऑर्गेनिक खेती की जाती है, जिसमें खुद महेंद्र सिंह धोनी भी किसानों का हाथ बंटाते कई बार नजर आए हैं.

40 रुपए किलो बिक रहे हैं टमाटर

कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस से एक लाइव रिपोर्टिंग की थी. उस दौरान हमने आपको यह दिखाने की कोशिश की थी कि माही के इस फार्म में हर तरह की सब्जियां उगाई जा रही है. वो भी पूरी तरह ऑर्गेनिक तरीके से. अब इसे बाजारों में भी बेचा जा रहा है. माही के फार्म का नाम इजा है और इस फार्म के उपजाए हुए टमाटर बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं. यह टमाटर 40 रुपये प्रति केजी बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के छात्रों के लिए एयरफोर्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 27 और 28 नवंबर को कर सकते हैं आवेदन

15 दिनों में कई तरह के फल भी होंगे उपलब्ध

फॉर्म के कर्मचारी कहते हैं कि यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है. गोबर-खाद की मदद से यह टमाटर और सब्जियां उगाई जा रही है. रांची के लालपुर स्थित एक स्टॉल में यह टमाटर शहर वासियों को मिलने शुरू हो गए हैं. कुछ दिन बाद और भी कई सब्जियां इस फार्म से तैयार होकर बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. आने वाले 15 दिनों में कई फल भी लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगा और तो और माही के फार्म हाउस में दूध की भी उत्पादन अच्छी खासी हो रही है. 55 रुपये प्रति लीटर दूध बेचा जा रहा है और यह उत्पाद राजधानी के लालपुर और अप्पर बाजार के अलावा सिमलिया स्थित एक बाजार में भी बेचा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा काउंटर भी बनाए जा रहे हैं.

कड़कनाथ मुर्गे का भी व्यवसाय

महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्म हाउस में समय भी बिताते हैं और किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर भी चलाते कई बार नजर आए हैं. आने वाले दिनों में महेंद्र सिंह धोनी कड़कनाथ मुर्गे की भी व्यवसाय शुरू करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा दो हजार चूजे भी मंगवाए हैं. दिसंबर तक इसकी डिलीवरी भी उनके फार्म हाउस में हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.