ETV Bharat / state

रांची में महिलाओं की हत्या के मामलों में पतियों समेत पांच गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है मुकदमा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:27 PM IST

रांची पुलिस ने रांची के नरकोपी, चान्हो और रातू इलाके में महिलाओं की हत्या के आरोपी पतियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Five including husbands arrested in Ranchi wife murder cases
रांची में महिलाओं की हत्या

रांचीः रांची पुलिस ने रांची के नरकोपी, चान्हो और रातू इलाके में महिलाओं की हत्या के आरोपी पतियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इससे पहले रातू में जहर देकर,चान्हो में सिलवट से मार कर और नारकोपी में चाकू मार कर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था.


रातू से जहर देकर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तारः रांची पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जुबैर अंसारी बताया जा रहा है. वह रातू के फुटकलटोली का रहने वाला है. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शादी के बाद से ही शगुफ्ता परवीन को उसका पति और ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. बीते 20 अप्रैल को आरोपित पति ने परिवार के दो सदस्यों के साथ मिलकर शगुफ्ता को पहले जहर पिलाया. फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. इस मामले में शगुफ्ता के भाई एकरामुल अंसारी ने रातू थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पत्नी को सिलवट से कूचकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तारः रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस में बीते 19 अप्रैल को पत्नी की सिलवट से कूचकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम रमेश महली बताया जा रहा है. रमेश को बरवाटोली, चेटर, थाना चंदवा, जिला लातेहार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि रमेश महली ने अपनी पत्नी सावित्री देवी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. चान्हो थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया था. इसके बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया.

बहस के बाद सिलवट से कूच दिया था सिरः आरोपित रमेश का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद गुस्से में उसने मसाला पीसने वाले सिलवट से पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया था. इससे घटनास्थल पर ही सावित्री की मौत हो गई थी. इसे लेकर मृतका की मां बुधमनिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि रमेश अपने ससुराल आया था. उसी दिन देर रात इस घटना को अंजाम दिया. चीखने की आवाज सुन कर बुधमनिया देवी की नींद खुली तो उसने देखा कि उनकी बेटी के सिर पर उनका दामाद सिलवट से प्रहार कर रहा है. सास को देखकर रमेश घर से निकल कर भागने लगा, तो बुधमनिया ने अपनी बेटी राजकुंवर को दामाद को पकड़ने भेजा, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इधर सावित्री देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.

तीन गए जेलः नरकोपी में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में पति मुख्तार अंसारी, उसकी दूसरी पत्नी समीरा खातू, सहवान अंसारी शामिल हैं. तीनों आरोपी नरकोपी के करगे के रहने वाले हैं. इस मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद ने बताया कि बतलून खातून को उसका पति मुख्तार अंसारी और परिवार के अन्य सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. चूंकि मुख्तार ने दूसरी शादी कर ली थी. इस वजह से वह पहली पत्नी को छोड़ना चाहता था. मगर बतलून खातून अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. इसी को लेकर बीते 19 अप्रैल को करगे में पहली पत्नी के साथ विवाद हुआ, जिसमें मुख्तार, उसकी दूसरी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर बतलून की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में बतलून के भाई असलम अंसारी के बयान पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.