ETV Bharat / state

मुरी स्टेशन में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 4:25 PM IST

रांची के मुरी रेलवे स्टेशन के पैनल कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कई ट्रेनों के परिचालन पर गहरा असर पड़ा है.

मुरी स्टेशन में लगी आग
Ranchi's Muri railway station

रांची: राजधानी के मुरी रेलवे स्टेशन के पैनल कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

रांची रेल मंडल के मुरी रेलवे स्टेशन के पैनल कंट्रोल रूम में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई, जिसमें कंट्रोल रूम का वायरिंग सिस्टम जलकर पूरी तरह खाक हो गया. कई जरूरी कागजात भी जलकर नष्ट हो गए हैं. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-रांची: 7 लाख की सुपारी लेकर अपराधियों ने वकील को उतारा था मौत के घाट, चढ़े पुलिस के हत्थे

इधर, कंट्रोल रूम के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. सही तरीके से सिग्नल और ट्रेनों के आवाजाही की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताते चलें कि कुछ ट्रेनों को रांची झालदा और सिल्ली में भी रोका गया है .फिलहाल रांची रेल मंडल के तमाम पदाधिकारी मुरी में ही कैंप कर रहे हैं और नुकसान का आकलन भी कर रहे हैं.

ये ट्रेने प्रभावित हुई है.

  • घटना के बाद मूरी स्टेशन से ट्रेन संख्या 18621 पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन मुरी स्टेशन पर 9:37 बजे और प्रस्थान 10:07 बजे हुआ.
  • ट्रेन संख्या 18610 एलटीटी - रांची एक्सप्रेस का आगमन मुरी स्टेशन पर 11:25 बजे और प्रस्थान 11:38 बजे हुआ है.
  • ट्रेन संख्या 12832 भुवनेश्वर - धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस का आगमन मुरी स्टेशन पर 11:18 बजे और प्रस्थान 11:55 बजे हुआ है.
  • ट्रेन संख्या 13352 अल्लापूजा - धनबाद एक्सप्रेस का आगमन मुरी स्टेशन पर 12:05 बजे और प्रस्थान 12:10 हजे हुआ.
  • ट्रेन संख्या 18606 जयनगर - रांची एक्सप्रेस तुलिन स्टेशन पर 8:19 बजे से रोकी गई है.
  • ट्रेन संख्या 18613 रांची - चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस सिल्ली स्टेशन पर 8:57 बजे से रोकी गई है.
  • ट्रेन संख्या 58026 हटिया - खड़गपुर पैसेंजर 11:18 बजे से किता स्टेशन पर रोकी गई है.
  • ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल - रांची मेमू पैसेंजर झालदा स्टेशन पर 11: 03 बजे से रोकी गई है.
  • ट्रेन संख्या 63504 रांची - बर्धमान मेमु पैसेंजर 8:12 बजे से जोन्हा स्टेशन पर खड़ी थी. उसका प्रस्थान 10:30 बजे हुआ है.
  • ट्रेन संख्या 68035 टाटा - हटिया मेमु पैसेंजर इलू स्टेशन पर सुबह 8:40 बजे से रोकी गई है.
  • ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली - रांची गरीब रथ एक्सप्रेस बर्लगा स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे से रोकी गई है.
Intro:रांची रेल मंडल के मुरी रेलवे स्टेशन के पैनल कंट्रोल रूम में लगी आग मौके पर दमकल की टीम पहुंची आग पर पाया जा रहा है काबू भारी नुकसान की जताई जा रही है संभावनाBody: AagConclusion:
Last Updated :Dec 16, 2019, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.