ETV Bharat / state

भू-राजस्व विभाग के खाते से 12.60 करोड़ के फर्जी निकासी मामले में FIR, ओडिशा और पूणे भेजे गए थे पैसे

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:35 PM IST

रांची में ईडी ने भू-राजस्व विभाग के खाते से फर्जी तरीके से 12.60 करोड़ रुपये की निकासी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 15 जून 2018 को भू-अर्जन कार्यालय पलामू के बैंक खाते से 12.60 करोड़ रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे.

fir-registered-in-fake-revenue-withdrawal-account-of-land-revenue-department
भू-राजस्व विभाग के खाते से फर्जी निकासी

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भू-राजस्व विभाग के बैंक खाते से फर्जी तरीके से 12.60 करोड़ रुपये के निकासी मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. ईडी ने सीआईडी में चल रहे जांच के आधार पर इस मामले में पलामू के तात्कालिन भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, नाजिर रामाशंकर सिंह, पलामू एसबीआई बैंक के मैनेजर रविंद्र कुमार बड़ाइक और अन्य बैंककर्मियों, अमित चंदूलाल पटेल और मेसर्स शीतल कंस्ट्रक्शन को आरोपी बनाया है.

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक 15 जून 2018 को भू-अर्जन कार्यालय पलामू के बैंक खाते से 12.60 करोड़ रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे. ओडिशा के एक्सिस बैंक में अमित चंदूभाई पटेल के खाते में 4.20 करोड़ और पूणे में फेडरल बैंक के मेसर्स शीतल कंस्ट्रक्शन के खाते में 8.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. साल 2019 में पूरी गड़बड़ी भू-अर्जन पदाधिकारी के तौर पर योगदान देने वाली निधि तिर्की ने पकड़ी थी. इसके बाद इस मामले में पलामू के टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद नाजिर रामाशंकर सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया था. मई महीने में इस कांड को सीआईडी ने टेकओवर किया था.

इसे भी पढे़ं:- सीवरेज-ड्रेनेज का अधूरा काम पूरा करने के लिए रि-टेंडर, निगम ने रखी 24 महीने में काम पूरा करने की शर्त

बैंक और सरकारी कर्मियों की मिलीभगत
ईडी ने इस मामले में जांच संबंधी जो कागजात पुलिस और सीआईडी से लिए हैं, उसमें यह बात सामने आई है कि करोड़ों में पैसे ट्रांसफर किए जाने के बाद भी इसकी जानकारी बैंक के लोगों ने भू-अर्जन कार्यालय को नहीं दी थी. वहीं तात्कालिन भू-अर्जन पदाधिकारी और नाजिर ने भी पूरे मामले में विभाग को तथ्य से अवगत नहीं कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.