ETV Bharat / state

बिल्ली की मौत पर दर्ज कराई एफआईआर, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:19 PM IST

रांची के लोअर बाजार थाने में एक व्यक्ति ने बिल्ली की मौत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में बताया गया है कि बिल्ली की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस बिल्ली का पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

fir-filed-on-death-of-cat-in-ranchi
बिल्ली की मौत पर एफआईआर

रांची: शहर के लोअर बाजार थाने में एक अनूठा मामला सामने आया है. एक बिल्ली की मौत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराई गई है.

देखें पूरी खबर
अज्ञात पर मामला दर्जएफआईआर में बताया गया है कि बिल्ली की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी है. मामला कांटा टोली चौक पुरुलिया रोड निवासी शब्बीर हुसैन ने दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि 20 अक्टूबर 2020 को सुबह उठने पर उनके घर की पालतू बिल्ली मृत पड़ी हुई थी, जिसके बाद वह थाना पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं:- सुखदेव भगत-प्रदीप बलमुचू की होगी कांग्रेस में वापसी, झारखंड कांग्रेस स्वागत के लिए तैयार


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की करवाई
एफआईआर दर्ज करवाने वाले शब्बीर हुसैन के अनुसार उन्हें यह पूरा शक है कि उनकी बिल्ली को किसी ने जानबूझकर मार डाला है. वहीं मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस बिल्ली का पोस्टमार्टम करवा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल जाएगा कि बिल्ली की हत्या की गई है, या फिर मौत की कोई और वजह है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.