ETV Bharat / state

रांची: पहली बार होगा मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:15 AM IST

झारखंड में मानसिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 28 जुलाई से तीन दिनो तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसमें मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी.

फेस्टिवल आयोजन के दौरान चर्चा करते आयोजक

रांची: झारखंड में मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी होंगी. अनुभव फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में खास है. इसके तहत 28 जुलाई से तीन दिनों तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी वह मानसिक रूप से बीमार लोगों के ऊपर बेस्ड होगी.

देखें पुरी खबर
यह फिल्में में छात्रों और मनो रोगियों के परिजनों के को विशेष रूप से दिखाई जा रही है. ताकि लोगों को इस बात की जानकारी हो कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. इस अवसर पर देश के मशहूर फिल्म अभिनेता और मनोचिकित्सक मोहन आगाशे शिरकत करेंगे.
Intro:झारखंड में पहली बार मानसिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए किया जा रहा है फिल्म फेस्टिवल का आयोजन।

इस फिल्म फेस्टिवल का नाम अनुभव फिल्म फेस्टिवल रखा गया है जो 28 जुलाई से तीन दिनो तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग होगा।

यह फिल्में छात्रों एवं मनो रोगियों के परिजनों के लिए विशेष रूप से दिखाई जा रही है ताकि यह जानकारी प्राप्त हो सके कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ।

Body:28 जुलाई से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अनुभव फिल्म फेस्टिवल में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएगी।

इस अवसर पर देश के मशहूर फिल्म अभिनेता व मनोचिकित्सक मोहन आगाशे शिरकत करेंगे।

इस मौके पर मनोचिकित्सक, रिनपास, सेंट्रल स्कूल ऑफ साइकेट्रिस्ट कांके के छात्र-छात्राए के अलावा कई वरिष्ठ मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।Conclusion:इस तीन दिवसीय फिल्म फ़ैस्टिवल के बारे में डॉक्टर बी राम बताते हैं कि फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से यह बताया गया है कि मानसिक रूप से बीमार रोगियों के साथ हमें किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ताकि वैसे लोगों को भी समाज में सम्मान मिल सके।

वहीं उन्होंने बताया कि समाज में जो नकारात्मक सोच मानसिक रोगियों के लिए बनी हुई है उसे कैसे दूर किया जाए यह भी इस फिल्म के माध्यम से बताया जाएगा।

बाइट- डॉ बी राम, मनोचिकित्सक व आयोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.