ETV Bharat / state

Ranchi News: रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट, कई घंटे तक काम ठप

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:31 AM IST

रांची के रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने इमरजेंसी सहित सभी विभागों के काम ठप कर दिए. बाद में पदाधिकारियों के समझाने के पर फिर से काम चालू किया गया.

fight in rims
fight in rims

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टर में जमकर मारपीट हो गई, जिसके बाद रिम्स में सभी काम को ठप कर दिया गया. दो घंटे तक इमरजेंसी सहित सभी विभागों के काम ठप रहे. जिसके बाद रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सीय पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर डॉक्टरों को काम पर लगवाया.

यह भी पढ़ें: रिम्स में सुरक्षा पुलिस और प्रबंधन के लिए चुनौती, जानिए क्या है स्थिति

दरअसल, शनिवार की शाम एक मरीज के परिजन और जूनियर चिकित्सक के बीच इलाज को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में चिकित्सक और परिजन दोनों घायल हो गए. चिकित्सक के घायल होने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सहित सभी विभागों का काम ठप कर दिया. लगभग 2 घंटे तक इमरजेंसी सहित सभी विभागों के काम ठप रहे. जिसके कारण कई घंटों तक मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा, जिससे उनका इलाज प्रभावित रहा.

अधिकारियों ने आक्रोशित डॉक्टरों को कराया शांत: जूनियर डॉक्टरों द्वारा काम ठप किए जाने की सूचना रिम्स के पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ हिरण बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर डुंगडुंग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निसित एक्का सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकीय अधिकारी पहुंचे. पदाधिकारियों ने समझा बुझाकर सभी आक्रोशित जूनियर चिकत्सकों को शांत कराया और सभी को वापस काम पर लगवाया. जिसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो सका. सभी आक्रोशित डॉक्टरों की मांग पर जिस सुरक्षाकर्मी के सामने परिजनों ने विवाद किया था, उस सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.