ETV Bharat / state

रांची में फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत, रिम्स में भर्ती है मां बेटी, परिजन जता रहे शक

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 2:39 PM IST

रांची रिम्स में एक परिवार में हृदय विदारक घटना घटी है. जहां फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत हो गई है (Father and son die of food poisoning). वहीं मां और बेटी अस्पताल में भर्ती है. पूरे मामले में परिजनों को शक है. वहीं रिम्स भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

Food poisoning case in Ranchi RIMS
Food poisoning case in Ranchi RIMS

रांची: राजधानी रांची के ठाकुर गांव की रहने वाली नीलम देवी और उसकी बेटी अपर्णा गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती है और नीलम देवी के पति रोहित और बेटे अनिकेत की मौत हो गयी है (Father and son die of food poisoning). रिम्स प्रबंधन अभी तक किसी तरह का अधिकृत बयान देने से बच रहा है लेकिन, पीड़ित परिवार के परिजनों ने घटना को लेकर शक जताया है. उन्होंने कहा है कि यह सामान्य फूड पॉइजनिंग का मामला नहीं है (Food poisoning case in Ranchi RIMS).

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य स्थापना विशेष: जानिए, 22 साल बाद क्या है रिम्स अस्पताल का हाल


परिजनों ने क्या कहा: नीलम देवी की बुआ अरुणा देवी के अनुसार रातू प्रखंड के ठाकुर गांव का रहने वाला रोहित कुछ महीने पहले पुस्तैनी घर छोड़कर काटीटांड़ में किराए के मकान में रहने लगा था. रोहित छोले भटूरे का फुटपाथी दुकान चलाता था. मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सब सो गए थे लेकिन, रात 12 बजे के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद रिम्स पहुंचने से पहले ही रोहित और उसके पुत्र अनिकेत की मौत हो गयी. वहीं बेटी अपर्णा का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक्स में और नीलम देवी का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है.

जानकारी देते परिजन


रिम्स नहीं दे रहा कोई जानकारी: पीड़ित नीलम देवी की बुआ ने बताया कि बेटा ने तो कल रात खाना भी नहीं खाया था लेकिन, उसकी भी तबीयत बिगड़ गई और वह अब इस दुनिया मे नहीं है. वहीं, नीलम देवी की मां ने रिम्स में इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द इलाज शुरू करवाने की गुहार लगाई है. नीलम की मां ने कहा कि नीलम के ससुरालवाले अक्सर उससे मारपीट करते थे. ऐसे में शक तो घरवाले पर ही रहेगा. घटना के बाद काठीटांड़ और ठाकुरगांव इलाके में सनसनी फैली हुई है और पुलिस भी मामले की तहकीकात करने में लगी है. वहीं रिम्स की ओर से कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.