ETV Bharat / state

झारखंड में बढ़ रही एयर कनेक्टिविटी, सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर सदन में बोले मंत्री

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:03 PM IST

भारत सरकार हवाई यात्रा को विस्तार देने के लिए उड़ान योजना लाई हैं. इस योजना के तहत झारखंड में भी छोटे नगरों में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही हैं. झारखंड के संदर्भ में इस योजना के विस्तार पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के किए प्रश्नों का जवाब नागरिक विमानन मंत्री ने दिया है.

राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार

रांचीः भारत सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना हवाई संपर्क में झारखंडवासियों के सपनों को नयी उड़ान देगी. राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के 3 अलग-अलग प्रश्नों का उत्तर देते हुए, नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हवाई यात्रा से जुड़ी सुविधाओं के झारखंड में हो रहे विस्तार की जानकारी दी.

रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी

मंत्री पुरी ने बताया कि देश में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत छोटे नगरों से कनेक्टिविटी के बढ़ाई जाएगी. जिसके लिए कुल 706 मार्ग हैं. उनमें झारखंड में एयरलाइन ऑपरेटर्स को जमशेदपुर-कोलकाता, बोकारो - कोलकाता, बोकारो - पटना, दुमका - कोलकाता, दुमका - रांची मार्ग आवंटित किए गए. झारखंड में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्वामित्व और प्रबंधन के अधीन रांची, देवघर, चाकुलिया और धालभूमगढ़ 4 हवाई अड्डे हैं. जिनमें से केवल रांची हवाई अड्डा वर्तमान में ऑपरेशनल है. प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर और धालभूमगढ़ हवाई अड्डों का विकास कार्य शुरू किया है. इसके अलावा जमशेदपुर, बोकारो और दुमका हवाई अड्डों के लिए फ्लाइट ऑपरेशन के लिए उड़ान के तहत बीड्स प्राप्त हुई हैं.

हवाई अड्डों का होगा विकास

देवघर हवाई अड्डे पर रनवे, टैक्सी ट्रैक, आइसोलेशन-वे, परिधि रोड, चहारदीवारी, नया टर्मिनल भवन, एटीसी टावर आदि का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. धालभूमगढ़ हवाई अड्डे के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ETV Bharat Impact: इंतजार खत्म, ग्रामीणों को मिलेगी सड़क, आसान होगी राह

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा धालभूमगढ़ प्रोजेक्ट के लिए 99.36 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति और व्यय मंजूरी (AAandES) प्रदान की गयी है. इसके अलावा, उड़ान की बोली प्रक्रिया के तीसरे दौर में योजना के क्रियान्वयन एजेंसी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हजारीबाग-कोलकाता के लिए चयनित एयरलाइन प्रचालक को लेटर ऑफ इंटेंट (आशय पत्र) जारी कर दिया गया है. जो हवाई अड्डे की सुटेबिलिटी (अनुकूलता) की शर्त पर है.

दुमका में वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) प्रशिक्षण संस्थान का गठन करने के लिए झारखंड राज्य सरकार द्वारा आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के साथ करार किया गया है. प्रशिक्षण संस्थान के गठन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है.

Intro:

रांची। भारत सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना हवाई संपर्क के मामले में झारखण्ड वासियों के सपनों को नयी उड़ान देगी। राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के तीन अलग – अलग प्रश्नों का उत्तर देते हुए नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हवाई यात्रा से जुड़ी सुविधाओं के झारखण्ड में हो रहे विस्तार की जानकारी दी।मंत्री पुरी ने बताया कि देश में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत छोटे नगरों से कनेक्टिविटी के लिए कुल 706 मार्ग हैं। उनमें झारखण्ड में एयरलाइन ऑपरेटर्स को जमशेदपुर – कोलकाता, बोकारो – कोलकाता, बोकारो – पटना, दुमका – कोलकाता, दुमका – रांची मार्ग आवंटित किये गए हैं।

झारखण्ड में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व और प्रबंधन के अधीन रांची, देवघर, चाकुलिया और धालभूमगढ़ चार हवाई अड्डे हैं। जिनमें से केवल रांची हवाई अड्डा वर्तमान में ऑपरेशनल है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने देवघर और धालभूमगढ़ हवाई अड्डों का विकास कार्य आरम्भ किया है। इसके अलावा जमशेदपुर, बोकारो और दुमका हवाई अड्डों के लिए फ्लाइट ऑपरेशन के लिए उड़ान के तहत बीड्स प्राप्त हुई हैं।

Body:देवघर हवाई अड्डे पर रनवे, टैक्सी ट्रैक, आइसोलेशन – बे, परिधि रोड, चारदीवारी, नया टर्मिनल भवन, एटीसी टावर आदि का निर्माण कार्य आरम्भ हो गया है और धालभूमगढ़ हवाई अड्डे के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और झारखण्ड सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा धालभूमगढ़ प्रोजेक्ट के लिए 99.36 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति और व्यय मंजूरी (AAandES) प्रदान की गयी है|
इसके अलावा, उड़ान की बोली प्रक्रिया के तीसरे दौर में योजना की इम्प्लेमेंटिंग एजेंसी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हजारीबाग – कोलकाता के लिए चयनित एयरलाइन प्रचालक को लेटर ऑफ़ इंटेंट (आशय पत्र) जारी कर दिया गया है जो हवाई अड्डे की सुटेबिलिटी (अनुकूलता) की शर्त पर है|
Conclusion:दुमका में वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) प्रशिक्षण संस्थान का गठन करने के लिए झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के साथ करार किया गया है। प्रशिक्षण संस्थान के गठन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.