ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रघुवर दास की ईटीवी भारत से खास बातचीत, जानिए क्या बोले

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:22 PM IST

पूर्व सीएम रघुवर दास ने विधानसभा में नमाज कक्ष का आवंटन किए जाने को असंवैधानिक बताया है. रांची में पूर्व मुख्यमंत्री ने साक्षात्कार में और क्या कहा-जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

raghuvar das
पूर्व सीएम रघुवर दास

रांचीः पूर्व सीएम रघुवर दास ने विधानसभा में नमाज कक्ष का आवंटन किए जाने को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नमाज पढ़ने के लिए लिखित रूप से रूम आवंटित कर स्पीकर ने असंवैधानिक कार्य किया है. इसके खिलाफ भाजपा आंदोलन करती रहेगी. रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार की नियोजन नीति से झारखंड के युवाओं को कोई लाभ नहीं मिलेगा. हिन्दी एवं मैथिली, मगही, भोजपुरी जैसी द्वितीय राजभाषा को सरकार की उपेक्षा का दंश नहीं झेलने देंगे.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप

नमाज कक्ष आवंटन सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन कर रही है. इस कड़ी में विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन के मुद्दे पर बुधवार को बीजेपी के विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है. झारखंड बीजेपी की ओर से आयोजित किए जा रहे इस विधानसभा घेराव में राज्यभर से भाजपा कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे हैं. राजधानी की सड़कें बैनर पोस्टर से पटी हैं. घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश करेंगे. यह पहला मौका है जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में शामिल हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से खास बातचीत
नमाज रूम आवंटन असंवैधानिकः रघुवर इससे पहले पूर्व सीएम रघुवर दास ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार विधानसभा में नमाज रूम आवंटित कर असंवैधानिक कार्य कर रही है. यह लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. एक तरफ मंदिर बंद हैं, मंदिर बंद होने के कारण इससे जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो गई है ,वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए एक धर्म विशेष को उपकृत कर रही है.

भाषा का विवाद

रघुवर दास ने हेमंत सरकार की नियोजन नीति और भाषा विवाद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिन भाषाओं को द्वितीय राजभाषा का स्थान मिला, उसे जानबूझकर कायम नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नई नियोजन नीति से झारखंड के युवाओं को कोई लाभ नहीं मिलने वाला. उन्होंने इसे वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा सचिवालय ने पिछले 2 सितंबर को एक चिठ्ठी जारी की थी, जिसमें नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित करने की बात कही गई है. जिसके बाद से प्रदेश का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. जहां विपक्ष इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन कर रहा है तो सत्तारूढ़ दल भी भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. इसी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को भाजपा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के रांची संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार की नीतियों पर बेबाक राय रखी.

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.