ETV Bharat / state

लॉकडाउन का रियलिटी चेकः राजधानी की सड़कों पर घूमते दिखे लोग

author img

By

Published : May 17, 2021, 6:06 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:07 PM IST

रांची में लॉकडाउन में प्रशासन सख्ती बरतने का दावा कर रही है, पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ईटीवी भारत ने किया लॉकडाउन का रियलिटी चेक.

niyamon kee udee dhajjiyaan 23 / 5000 Translation results Fluttering of rules
नियमों की उड़ी धज्जियां

रांची: कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 मई से कड़ाई बरती है. जिससे बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम सड़क पर जायजा लेने पहुंची तो नजारा कुछ और ही दिखा.

अलबर्ट एक्का चौक पर लॉकडाउन का रियलिटी चेक

इसे भी पढ़ें- E-PASS बनाने में लोगों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार की मांग

अलबर्ट एक्का चौक पर घूमते दिखे लोग

ईटीवी भारत की टीम जब राजधानी की हृदयस्थली कही जाने वाली अलबर्ट एक्का चौक दोपहर के 2 बजे पहुंची तो वहां के हालात कुछ और ही थे. काफी संख्या में लोग मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर, और पैदल जाते दिखे. कई ऐसी गाड़ियों को भी देखा गया जो कमर्शियल नंबर की थी लेकिन वह भी नियमों की धज्जियां उड़ा रही थी. चौक पर पहुंचे लोगों से जब हमारे संवाददाता ने ई-पास के बारे में जानकारी लेनी चाही तो एक से एक बहाने बनाए गए. किसी ने जेब में ई-पास होने का बहाना बनाया, तो किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पुलिस अधिकारी भी जवाब देने से बचें

कोरोना नियमों के उल्लंघन से संबंधित सवाल पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने भी पल्ला झाड़ लिया. पुलिसकर्मी के मुताबिक वो इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे, उनके उपर भी कई अधिकारी हैं जो जवाब देंगे.

प्रशासन की सख्ती पर सवाल

जब प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए सख्ती के तमाम दावे कर रही तब रांची के मुख्य चौराहे पर इस तरह से नियमों का टूटना हकीकत को बयान कर रही है. ईटीवी भारत की रियलिटी चेक में जो तस्वीरें सामने आईं वो कहीं ना कहीं प्रशासन की सुस्ती और लोगों की लापरवाही को दिखा रहा है. ऐसे में जरूरत है हवा हवाई दावों को छोड़कर जमीन स्तर पर कार्रवाई करने की.

Last Updated : May 17, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.