ETV Bharat / state

रांची में करंट लगने से हाथी की मौत, 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:16 AM IST

Elephant dies due to electric shock
Elephant dies due to electric shock

तमाड़ थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है (Elephant dies due to electric shock). लोगों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी है.

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि हाथी बिजली के तार की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई (Elephant dies due to electric shock). हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी है.

ये भी पढ़ें: पलामू में पहाड़ से फिसलकर हाथी की मौत, सात महीने में झारखंड में गई नौ हाथी की जान

तमाड़ थाना इलाके के बरवाडीह में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक ग्रामीण ने खेत में पड़े हाथी को देखा. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पता चला कि हाथी 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले बिजली विभाग को दी और लाइन कटवाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी.

हाथी की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का हुजूम हाथी को देखने के लिए पहुंचने लगा. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है झुंड से बिछड़ कर हाथी तमाड़ इलाके में आ गया होगा और 11000 वोल्ट के तार के नीचे होने के कारण हाथी बिजली के चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने बताया है 11 हजार बोल्ट की तार जगह-जगह झुकी हुई है जिससे या हादसा हुआ है. पुलिस ने
इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी है, साथ ही साथ बिजली विभाग से भी कोआर्डिनेशन बनाया जा रहा है ताकि झूले हुए तार को ठीक किया जा सके और इस तरह की घटना फिर ना हो. वहीं, फॉरेस्ट विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

Last Updated :Oct 28, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.