ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: रामगढ़ के रण में दिग्गजों ने लगाया जोर, चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस और बीजेपी के प्रभारी

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 8:58 AM IST

रामगढ़ का रण रोमांचक दौर में पहुंच गया है. सभी दलों के दिग्गज चुनावी रण में विजयी पताका लहराने के लिए जोर लगा रहे हैं. चुनावी सभाओं और बैठकों का दौर जारी है. सीएम, मंत्री, विधायक से लेकर बड़े-बड़े नेता चुनावी क्षेत्र में लगातार कैंप कर रहे हैं. यह चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, तभी तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रभारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं.

Election campaign of Avinash Pandey and Laxmikant Vajpayee in Ramgarh by poll
कोलाज इमेज

रामगढ़/रांची: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पिछले दो दिनों से रामगढ़ में कैंप कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय भी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. दोनों पार्टियों के प्रभारी चुनावी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से मिलकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Ramgarh By-election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के गोला में की चुनावी सभा, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

कांग्रेस प्रभारी का कार्यक्रम: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार दोपहर रांची पहुंचेंगे, जहां से सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. रामगढ़ के जिमखाना क्लब में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को अविनाश पांडेय चुनावी सभा के साथ-साथ तीन अलग-अलग जगहों पर नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दोपहर में पोचरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद चितरपुर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को ही दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे गोला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, फिर शाम पांच बजे दुलमी में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे.

  • झारखण्ड प्रदेश के रामगढ़ (23) में आगामी उपचुनाव के उपलक्ष में मेरे दो दिवसीय चुनावी दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम ।@INCJharkhand pic.twitter.com/0ICJljcV1i

    — Avinash Pande (@avinashpandeinc) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रभारी का कार्यक्रम: बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं और रामगढ़ में कैंप कर रहे हैं. सोमवार को चितरपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इससे पहले रविवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला और कैंट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए जीत की ओर अग्रसर है.

  • आज झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत गोला मंडल एवं रामगढ़ कैंट मंडल में व अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा आजसू गठबंधन विजय की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/1hMaaRCfRI

    — Dr. Laxmikant Bajpai (@LKBajpaiBJP) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Ramgarh By-Election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को रामगढ़ में करेंगे चुनावी सभा, बूथ लेवल कार्यकर्ताओं संग करेंगे विचार-विमर्श

गोला और चितरपुर है महत्वपूर्ण: रामगढ़ उपचुनाव में गोला और चितपुर क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में यूपीए और एनडीए दोनों ओर से जोर लगाया जा रहा है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अविनाश पांडेय दोनों अलग-अलग समय में यहां पर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनता का मूड भांप रहे हैं.

Last Updated : Feb 20, 2023, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.