ETV Bharat / state

रांची में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 4:31 PM IST

रांची के अनगड़ा इलाके से बंद घर से एक बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है.

बुजुर्ग दंपति की हत्या

रांची: जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में अनगड़ा इलाके में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. इस बार अपराधियों ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के शताकी गांव में सेवानिवृत्त सरकारी बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर


कब हुई घटना
बता दें कि मामला 5 सितंबर का है, हालांकि मृतक दंपति का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है. इस मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक के पुत्र ने अपने पिता को फोन कर उनका हाल-चाल जानना चाहा. जब पिता ने फोन नहीं उठाया तो बेटे को संदेह हुआ और वह घर आया. घर आकर उसने देखा तो घर बाहर से पूरी तरह बन्द था. लेकिन जब वह अंदर पहुंचा तो वहां माता-पिता दोनों का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- सावधान! ठगी का नया तरीका, क्रेडिट मैसेज को हथियार बना साइबर अपराधी उड़ा रहे खातों से रुपए

क्या कह रहे हैं आजसू सुप्रीमो
मामले पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि घटना बहुत ही निंदनीय है. जिस तरह एक सरकारी सेवानिवृत्त दंपति को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है, उससे साजिश की बू आ रही है. जल्द से जल्द मामले पर से पर्दा उठना चाहिए. जिससे लोग बेखौफ रह सके.


क्या कह रही है पुलिस
मामले पर अनगड़ा के इंस्पेक्टर मनोज महतो ने बताया कि बुजुर्ग दंपति की हत्या गला रेतकर किसी धारदार हथियार से की गई है हालांकि घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या के कारण और अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा.


एक हफ्ताह पहले भी हुई थी वारदात
बता दें कि एक हफ्ते पूर्व भी अनगड़ा क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना हुई थी. एक सप्ताह के अंतराल में यह हत्याकांड दूसरी बड़ी घटना है.

Intro:रिपोर्टर - जितेन सार
क्षेत्र - बूण्डु
स्लग - दम्पति हत्या

एंकर - अनगड़ा इलाके में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। अनगड़ा थाना क्षेत्र के शताकी गांव में सेवानिवृत सरकारी बुजुर्ग दम्पति की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर नृशंह हत्या की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक मामला 5 सितंबर के बताया गया है, लेकिन मृतक दम्पति का शव पुलिस ने आज बन्द घर को खोलकर अपने कब्जे मे किया। घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी।

एक हफ्ते पूर्व भी अनगड़ा क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना हुई थी। एक सप्ताह के अंतराल में यह हत्याकांड दूसरी बड़ी घटना है। मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक के पुत्र ने अपने पिता को फोन कर हाल चाल जानना चाहा तब पिता ने फोन नहीं उठाया। तब बेटे को संदेह हुआ और घर आकर देखा तो घर बाहर से पूरी तरह बन्द था। अंदर जाने पर माता पिता दोनों का शव पड़ा था, फिर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस शव कब्जे में कर मामले की जांच में जुट गई है।

बाईट - सुदेश महतो - आजसू सुप्रीमो
बाईट - रामलाल राम - इंस्पेक्टर अनगड़ा
बाईट - मनोज महतो - मृतक के पुत्रBody:NoConclusion:No
Last Updated : Sep 7, 2019, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.