ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आज सुनाई जाएगी सजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हैं दोषी

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:51 AM IST

ED will sentence former minister Enos Ekka on April 22 in ranchi
फाइल फोटो

पूर्व मंत्री एनोस एक्का को गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सजा सुनाई जाएगी. ईडी के विशेष जज एके मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाएंगे.

रांची: आय से अधिक संपत्ति मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सजा सुनाई जाएगी. ईडी के विशेष जज एके मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाएंगे.

एनोस एक्का पर 20 करोड़ 31 लाख 77 करोड़ हजार रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 21 मार्च को अदालत ने एनोस एक्का को दोषी करार दिया था.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड के दो पूर्व मंत्रियों के बीच जेल में सुलह, खेलगांव थाने में दर्ज केस को समाप्त करने दिया आवेदन

आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण चार बार सजा की तारीख बढ़ानी बढ़ी. अक्टूबर 2009 में एनोस एक्का के खिलाफ ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में ईडी 56 गवाहों को बयान दर्ज कराया था, जबकि एनोस एक्का ने अपने पक्ष में 71 गवाहों को पेश किया था. इस मामले में एनोस एक्का की पत्नी सहित परिवार के पांच सदस्य भी आरोपी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.