ETV Bharat / state

संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 55.57 करोड़ की संपत्ति जब्त की, करोड़ों की ठगी का है आरोप

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:57 PM IST

झारखंड में आशियाना के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत दयाल नंदी की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है.

ED seized assets worth 55.57 crore of Sanjeevani Buildcon in ranchi
संजीवनी बिल्डकॉन की 55.57 करोड़ की संपत्ती ED ने किया जब्त

रांची: झारखंड में आशियाना के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत दयाल नंदी की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता के जमानत याचिका पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने जवाब के लिए दिया समय

निदेशकों और रिश्तेदारों के नाम पर थी संपत्ति
शनिवार को ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशकों की 55.57 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. जब्त संपत्ति में रांची में कुल 98 अचल संपत्ति और छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दुकानों के अलावा बैंकों में फिक्स डिपॉजिट की गई राशि भी शामिल है. सभी फिक्स डिपाजिट संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक और उनके रिश्तेदारों के नाम पर थी. ईडी ने संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज प्राथमिकी और केस में दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

2012 से अंडरग्राउंड है जयंत दयाल नंदी
रांची में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले जयंत दयाल नंदी साल 2012 से ही अंडरग्राउंड है. संजीवनी बिल्डकॉन के संचालक जयंत नंदी, उसकी पत्नी अनामिका नंदी, अनीता नंदी, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 32 एफआईआर दर्ज की थीं. सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने अलग से मनी लाउंड्रिंग के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. केस में सारे आरोपी जेल गए, लेकिन जयंत दयाल नंदी के बारे में एजेंसियों को अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.