ETV Bharat / state

ED Interrogation of MLA and DC: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 12:08 PM IST

कैश कांड मामले के आरोपी विधायक इरफान अंसारी और अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी को तलब किया है. सोमवार को सुबह दोनों रांची स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. ईडी के दफ्तर में दाखिल होते हुए इरफान अंसारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. वहीं डीसी ने मीडिया से कोई बात नहीं की.

ED interrogation of MLA Irfan Ansari and Sahibganj DC in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज

देखें वीडियो

रांची: सोमवार सुबह से राजधानी स्थित ईडी के दफ्तर में काफी गहमागहमी है. अवैध खनन मामले और कैश कांड की जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए साबिहगंज डीसी रामनिवास यादव और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी दफ्तर बुलाया. जिसके बाद वो दोनों सुबह की ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां विधायक और डीसी से ईडी की पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand cash case: विधायक इरफान अंसारी और साहिबगंज डीसी से ईडी आज करेगी पूछताछ

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ईडी कार्यालय पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि आज वो कार्यालय पहुंचे हैं जो भी आरोप उनके ऊपर लगाए गए हैं, उसका वो जवाब देंगे. इसके बाद वो मीडिया के सामने तमाम बातों को रखेंगे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे क्योंकि जिस तरह से वह अपने ही सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं, इससे कहीं ना कहीं पार्टी की भी बदनामी हो रही है.

वहीं अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव भी ईडी के पहुंचे. मीडिया द्वारा लगातार पूछे जा रहे सवालों को दरकिनार करते हुए वो सीधे दफ्तर में दाखिल हुए. उन्होंने मीडिया से किसी प्रकार की बातचीत नहीं की. जहां उनसे मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले भी ईडी द्वारा समन कर विधायक इरफान अंसारी को पहले भी कार्यालय बुलाया गया था लेकिन वह कार्यालय ने पहुंच पाए थे. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार ईडी का समन उन्हें काफी देर से मिला था, इसीलिए वह नहीं पहुंच पाए. लेकिन इस बार उन्हें समय पर सूचना मिली थी तो वो अपना जवाब देने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वो अपनी ही सरकार को क्यों गिराना चाहेंगे, जब कांग्रेस और गठबंधन की सरकार राज्य में अच्छी तरह से चल रही है तो ऐसे में उन्हें क्या दिक्कत हो सकती है. उन्होंने बताया कि वह सत्ताधारी पक्ष के विधायक हैं तो उन्हें सरकार में किसी तरह की समस्या नहीं है तो फिर अपनी सरकार को गिराने का क्या तात्पर्य है

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ कांग्रेस के दो अन्य विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का भी नाम कैश कांड में सामने आया था. जिसको लेकर सभी विधायकों को ईडी कार्यालय ने बुलाया जा चुका है. इसी को देखते हुए सोमवार को जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहुंचे हैं. फिलहाल ईडी द्वारा विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ की जा रही है, वहीं अन्य दो विधायकों से भी पूछताछ होनी है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.