ETV Bharat / state

आयकर चोरी मामला: शिवकुमार यादव और मनोज अकेला से पूछताछ, ईडी के सवालों से छूटे पसीने

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:49 PM IST

आयकर चोरी मामले में शिवकुमार यादव और मनोज अकेला से ईडी की पूछताछ हुई. ईडी ने सवाल जवाब के लिए दोनों को दफ्तर बुलाया गया था.

ED interrogates Shivkumar Yadav and Manoj Akela in income tax evasion case in Ranchi
ईडी

रांचीः इनकम टैक्स चोरी केस में ईडी के रडार पर आए पूर्व इंजीनियर शिवकुमार यादव और मनोज कुमार अकेला गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. दोनों को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था. गुरुवार को दोनों से आयकर केस में ईडी ने लंबी पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक और उनके करीबियों पर ईडी की दबिश, महत्वपूर्ण कागजात मिलने की सूचना

छापेमारी में मिले डिजिटल उपकरण ईडी ने करवाए रिट्रिवः शिव कुमार यादव कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के बेहद करीबी हैं. पिछले सप्ताह प्रदीप यादव के साथ-साथ शिव कुमार यादव और उनके करीबियों के यहां ईडी ने रेड किया था. ईडी की छापेमारी के दौरान शिवकुमार के आवास और दफ्तर में छापेमारी कर कई डिजिटल उपकरण जब्त किए थे, इसी तरह मनोज के गोड्डा आवास से भी उपकरण जब्त किए गए. गुरुवार को ईडी ने उन सारे डिजिटल उपकरणों का डाटा दोनों संदिग्धों की मौजूदगी में रिट्रिव कराया.इसके साथ ही सारे डाटा की कॉपी भी दोनों की मौजूदगी में कर पंचनामा कराया.

शिवकुमार के अधिकारियों संग अच्छे कारोबारी रिश्तेः ईडी ने जांच में पाया है कि पूर्व इंजीनियर और वर्तमान में रियल एस्टेट कारोबारी शिवकुमार के कुछ आईएएस अधिकारियों के साथ अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं. सरकारी ठेकों के बदले शिवकुमार ने अफसरों को काफी लाभ पहुंचाया है. वहीं काफी कम समय में अधिकारियों की मिलीभगत से शिवकुमार की कंपनी को काफी सरकारी ठेके भी मिले थे. कुछ ठेकों के आवंटन के लिए नियम भी शिथिल किए जाने के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. वहीं गोड्डा का मनोज कुमार अकेला सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी पीएचईडी विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में सरकारी ठेके लेता था, इसके लिए उसने अपनी पत्नी के नाम पर कंपनी बनायी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.