ETV Bharat / state

जेल अधीक्षक-जेलर से ईडी ने की लंबी पूछताछ, अधीक्षक की भूमिका ईडी ने पायी संदेहास्पद

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:17 PM IST

ED interrogation of Jail Superintendent
ED interrogation of Jail Superintendent

रांची बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से ईडी ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ की. इस दौरान हामिद अख्तर से ईडी को गलत फुटेज देने पर भी कई सवाल पूछे गए.

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश जैसे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को अनुचित लाभ देने के मामले में ईडी ने रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर की भूमिका को बेहद संदेहास्पद पाया है. शुक्रवार को ईडी दफ्तर में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से पूछताछ की गई. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ईडी के समन पर भी हाजिर नहीं हुए जेल अधीक्षक, फिर से भेजा गया नोटिस, सीसीटीवी फूटेज में भी कर दिया खेल

गलत फुटेज देने पर भी हुई पूछताछ: शुक्रवार को पूछताछ के क्रम में हामिद अख्तर से ईडी अधिकारियों ने गलत फूटेज सौंपने के विषय पर भी पूछताछ की. तब हामिद अख्तर ने बताया कि उसे लगा था कि जेल में बंद अमित अग्रवाल से जुड़ा फुटेज ईडी ने मांगा है. ईडी के अधिकारियों ने तब हामिद अख्तर को जमकर लताड़ लगायी. ईडी के अधिकारियों ने हामिद से पूछा कि जेल प्रशासन को भेजे पत्र में स्पष्ट तौर पर जून से नवंबर 2022 तक के फूटेज मांगे गए थे. इस दौरान अमित अग्रवाल रांची जेल में बंद ही नहीं थे, तब क्यों जेल अधीक्षक ने उस अवधि की फुटेज नहीं दी. प्रेम प्रकाश और छवि रंजन की मुलाकात को लेकर जेल अधिकारियों ने जेल के एक जमादार की भूमिका के विषय में जानकारी दी है. जमादार को जेल में काफी प्रभावशाली बताया गया है. जिस जमादार को लेकर ईडी को जानकारी मिली है उसके जेल में बंद कई खतरनाक अपराधियों से भी बेहतर संबंध हैं. वो रसूखदार कैदियों को मोबाइल भी उपलब्ध करवाता है.

प्रेम व पूजा सिंघल को बचाने की कोशिश: ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान यह निष्कर्ष निकाला है कि तय अवधि के फुटेज नहीं देकर दिसंबर 2022 के बाद के फुटेज देकर जेल अधीक्षक ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बंद प्रेम प्रकाश और निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मदद की. ऐसे में ईडी अब आने वाले दिनों में केस को प्रभावित करने और साक्ष्यों को नष्ट करने को लेकर हामिद अख्तर पर कार्रवाई कर सकती है. ईडी को अंदेशा है कि जिस अवधि के फुटेज की मांग जेल प्रशासन से की गई थी, उस अवधि के फुटेज को नष्ट कर दिया गया है.

फुटेज देने पर हुआ शोकॉज: वहीं, जेल में बंद प्रेम प्रकाश व निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन के जेल मैनुअल के विपरित मुलाकात पर ईडी ने जब हामिद अख्तर से सवाल पूछे तो उन्होंने बताया कि उन्हें जेल अधिकारियों के द्वारा शोकॉज किया गया है. ईडी को जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रकाश और छवि रंजन की मुलाकात की फुटेज देने के कारण उन्हें शोकॉज दिया गया है. हालांकि वह शोकॉज की कॉपी ईडी को नहीं दे पाए.

Last Updated :Jun 30, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.