रांची जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त और निलंबित आईएएस छवि रंजन की अर्जी पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने की इच्छा जताई है जेल में बंद होने की वजह से छवि रंजन अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल पा रहे हैं इसी वजह से आईएएस छवि रंजन के वकील ने बुधवार को अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने की इच्छा जताते हुए ईडी कोर्ट में अर्जी डाली थीयह भी पढ़ें Ranchi News निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत स्थिर जांच रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाईजमीन घोटाले के आरोप में रांची के पूर्व उपायुक्त और निलंबित आईएएस छवि रंजन का इन दिनों जेल में समय कट रहा है सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचने में सहयोग करने के आरोप में छवि रंजन जेल में बंद है दिन प्रतिदिन उनके आरोपों की पर्ची खुलती जा रही है जिसे लेकर उनके ऊपर कानूनी शिकंजा भी कसता जा रहा हैईडी के वकीलों ने छवि रंजन के अर्जी का किया विरोध ईडी की विशेष कोर्ट में उनके द्वारा यह अर्जी दी गई थी कि सप्ताह में दो दिन उन्हें अपने बच्चे और पत्नी से मिलने की अनुमति दी जाए जिसे लेकर गुरुवार को ईडी के न्यायाधीश दिनेश कुमार रॉय के कोर्ट में सुनवाई हुई सुनवाई के दौरान ईडी कोर्ट के वकील ने उनकी अर्जी को नहीं मानने की दलील पेश की और छवि रंजन की अर्जी का विरोध किया22 मई को सुनाया जाएगा फैसला दोनों पक्षों की तरफ से सुनवाई होने के बाद ईडी के न्यायाधीश ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है अब आगामी 22 मई को ईडी के न्यायाधीश के द्वारा फैसला सुनाया जाएगा विधायक चमरा लिंडा भी आचार संहिता मामले में हुए बरी वहीं रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा के खिलाफ आचार संहिता मामले को लेकर भी सुनवाई हुई जिसमें एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अनामिका किस्को के द्वारा विधायक चमरा लिंडा को बरी कर दिया गया