ETV Bharat / state

Jharkhand News: पंकज मिश्रा का करीबी कृष्णा साहा को ईडी ने किया गिरफ्तार, साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:56 PM IST

पंकज मिश्रा के करीबी कृष्णा साहा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा के खिलाफ ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता सबूत मिले हैं. मामला साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन का है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-July-2023/jh-ran-04-edcase-photo-7200748_05072023215718_0507f_1688574438_524.jpg
ED Arrested Krishna Saha In Money Laundering Case

रांचीः साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी माइंस कारोबारी कृष्णा कुमार साहा से बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने कृष्णा को बुधवार को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. कृष्णा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता सबूत ईडी को मिले हैं.

ये भी पढ़ें-अवैध खनन मामले में पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा से पूछताछ, समय से पहले पहुंचे ईडी दफ्तर

सुबह 9:00 बजे साहा पहुंचा था ईडी दफ्तरः साहा बुधवार की सुबह नौ बजे ही ईडी कार्यालय पहुंच गया था. तकरीबन 10:00 बजे से ईडी के अधिकारियों ने साहा से अवैध खनन और इससे जुड़ी राशि की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सवाल पूछना शुरू किया. जानकारी के मुताबिक ईडी को कृष्णा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले साल आठ जुलाई को ईडी ने कृष्णा साहा के बरहरवा स्थित घर पर छापेमारी की थी. इसके बाद 17 जुलाई 2022 को कृष्णा साहा के एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खातों की पड़ताल की गई थी. ईडी ने बाद में एसबीआई के छह, एक्सिस बैंक के 11 और बैंक आफ बड़ौदा के दो खातों को सील किया था.

कैसे मिले मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्यः ईडी ने जिन 19 खातों को सील किया था ये खाते कृष्णा कुमार साहा, कृष्णा कुमार साहा ग्लोरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों के नाम पर थे. ईडी ने कृष्णा कुमार के यहां जब छापेमारी की थी, तब माइंस की जमीन का लीज एग्रीमेट और पावर ऑफ अटार्नी, सिदो कान्हू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, एके माइंस एंड क्वेरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े दस्तावेज मिले थे. जांच के क्रम में ईडी को एक अप्रैल 2021 से 7 जुलाई 2022 तक का सिदो कान्हू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का इनवॉयस के साथ-साथ रेलवे की रिसिप्ट भी मिली थी. माइंस की सेल्स डिटेल्स, सिदो कान्हू कंपनी का बालू चालान भी ईडी ने जब्त किया था. इन सारे कागजातों की स्क्रूटनी और खातों की जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य कृष्णा कुमार साहा के खिलाफ मिले थे.

दुबारा कैसे ईडी की रडार पर आया साहाः कृष्णा कुमार साहा के खिलाफ ईडी को पुख्ता साक्ष्य मिले थे, लेकिन साहिबगंज में साहा के द्वारा अवैध खनन की गतिविधियां जारी रखी गईं थी. बीते सप्ताह कृष्णा कुमार साहा के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ पर अवैध खनन साइट पर दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. इस मामले में साहिबगंज के रांगा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ईडी ने इस केस में भी नया ईसीआईआर दर्ज करने का फैसला लिया है. अवैध खनन बंद नहीं होने की वजह से हादसे की जानकारी ईडी को मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.