ETV Bharat / state

पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप पर राजभवन सख्त, राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:18 PM IST

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीजीपी को तलब कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग है. राज्यपाल ने उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

draupadi murmu met dgp regarding gangrape case in ranchi, पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप पर राजभवन सख्त
राज्यपाल और डीजीपी

रांचीः पुलिस गेस्ट हाउस में एक पुलिस वाले की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर राजभवन बेहद सख्त हो गया है. रविवार दोपहर को इस मामले में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष रूपा वर्मा को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने तलब किया था. वहीं शाम में राज्य के डीजीपी को तलब कर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की हिदायत दी है.

राजपाल ने जताई कड़ी आपत्ति

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के कार्यवाहक डीजीपी एमवी राव को राजभवन बुलाकर पिछले महीने लोअर बाजार, रांची के थानांतर्गत पुलिस लाइन के पास पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समाज को बेहद शर्मसार करनेवाली घटना है. इस घटना से उन्हें अत्यंत पीड़ा हुई है. पुलिस गेस्ट हाउस में पुलिसकर्मियों की ओर से इस प्रकार के कृत्य किए जाने से समाज को अच्छा संदेश नहीं जाता है. पुलिस प्रशासन को शासन की छवि माना जाता है. उन्हें समाज का रक्षक माना जाता है. ऐसे में पुलिसकर्मी ही इस प्रकार के कार्य करेंगे तो कुछ गलत पुलिसकर्मियों के कारण लोगों का पुलिस और शासन पर से विश्वास को ठेस पहुंच सकता है. राज्यपाल महोदया ने उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई का निदेश दिया. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो, इसके प्रयास हों.

और पढ़ें- रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

लाठीचार्ज पर भी जताई चिंता

दूसरी तरफ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने डीजीपी को यह भी बताया सहायक पुलिसकर्मियों पर जो लाठीचार्ज किया गया है वह बेहद गलत है. उनकी मांगों पर विचार कर उनकी समस्या का समाधान करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए उस पर भी जरूरी काम किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.