ETV Bharat / state

झारखंड सरकार तीसरे लहर से निपटने की तैयारी में जुटी, धन की नहीं कमी: डॉ रामेश्वर उरांव

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:00 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को नियंत्रित करने के साथ साथ राज्य सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है.

Dr. Rameshwar Oraon said Jharkhand government is preparing to deal with the third wave
झारखंड सरकार तीसरे लहर से निपटने की तैयारी में जुटी

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होने देगी. केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बावजूद अपने संसाधनों से स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःमनरेगाकर्मियों ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, कहा- 8 महीने पहले दिए आश्वासन को भूल गई सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा करने के बाद डॉ उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को नियंत्रित करने के साथ-साथ राज्य सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. इस दौरान नये कोविड अस्पताल बनाने के साथ ही ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

सतर्कता के साथ किया जा रहा काम

उन्होंने कहा कि सैनिक मैदान में लड़ाई लड़े और सेनापति मैदान में उतरे ही नहीं. यह उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम अपनी जान जोखिम में डाल कर नहीं, पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. पार्टी कार्यकर्त्ता संकट की घड़ी में लोगों की मदद में लगे हैं.

कंट्रोल रूम में कम हो गया फोन आना

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम की और से डॉपी नैयर और डॉ मनोज लगातार आमलोगों को मेडिकल परामर्श दे रहे हैं. वहीं, जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में भर्ती भी कराया जा रहा है. डॉक्टर नैयर ने कहा की फोन पर मदद मांगने वालों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कंट्रोल रूम के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा जारी रहेगी.

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रत्येक जरूरतमंद लोगों की मदद पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.