ETV Bharat / state

राज्यसभा की 2 सीटों पर मतदान संपन्न, राहुल गांधी को जन्मदिन का तोहफा नहीं मिलने की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:04 PM IST

झारखंड में राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इस चुनाव में जेएमएम और बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत के आंकड़े तय होने की लगातार चर्चा रही है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत को लेकर संशय बरकरार रहा है.

राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव जारी
Doubt over victory of Congress candidate Shahzada Anwar

रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत के आंकड़े तय होने की लगातार चर्चा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत को लेकर संशय बरकरार रहा है.

देखें पूरी खबर

राहुल गांधी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश कांग्रेस ने जो राहुल गांधी के जन्मदिन पर राज्यसभा चुनाव में जीत का तोहफा देने का दावा किया था. वह पूरा होगा या नहीं. इस सवाल पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शुक्रवार को वोट देने के बाद राहुल गांधी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी जीत को लेकर दावा करने के बजाय कहा है कि थोड़ा इंतजार करना होगा और जल्द परिणाम सामने आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी, BJP और JMM ने किया जीत का दावा

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जीत की राह आसान नहीं
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बॉडी लैंग्वेज ने चुनाव परिणाम को बहुत कुछ साफ कर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को जन्मदिन के तोहफे के रुप में राजसभा में जीत को लेकर इशारों-इशारों में ही जाहिर कर दिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जीत की राह आसान नहीं लग रही है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.