ETV Bharat / state

रांची: कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मनाया गया डॉक्टर्स डे, डॉक्टरों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:33 PM IST

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉक्टर डे पर कांग्रेस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सकों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

felicitation ceremony
सम्मान समारोह

रांची: जिले में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी ने पहली बार कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शहर के कई डॉक्टर कांग्रेस भवन में उपस्थित हुए. साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता, नेता और कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस भवन में आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में देवकमल अस्पताल के सर्जन डॉ अनंत सिन्हा, नेत्र चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ रुही सिंह, डॉ नम्रता अग्रवाल मनसरिया, डॉ हर्ष कुमार, डॉ मनीष गौतम और डॉ सुयंश सिन्हा को शॉल देकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ेंः लघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ जयंत सिन्हा का संवाद, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

इस मौके पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में डॉक्टर्स ने सेवा भाव से आम जनों की जान बचाने के लिए दिन-रात बिना रुके काम किया है, वह तारीफ के काबिल है. ऐसे में सही मायने में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में रहे डॉक्टर को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत हुई है और यह हमेशा चलती रहेगी.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.