ETV Bharat / state

रांची: विकास आयुक्त ने की मनरेगा और पीएम आवास योजना की समीक्षा, लंबित प्रस्तावों पर की चर्चा

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:25 PM IST

रांची मे विकास आयुक्त ने मनरेगा और पीएम आवास योजना की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. इसके तहत लंबित प्रस्तावों पर चर्चा की गई. वहीं लंबित प्रस्तावों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया है.

development commissioner reviewed mnrega and pm housing scheme in ranchi
मनरेगा योजना की समीक्षा

रांची: शुक्रवार को विकास भवन रांची में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक हुई. दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

मनरेगा योजना की समीक्षा
मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि मानव दिवस सृजन के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रतिदिन प्रति पंचायत सृजित मानव दिवस का मॉनिटरिंग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नियमित रूप से करें. उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूर्व के वर्षों से लंबित चली आ रही योजनाओं को अभियान में पूर्ण कराया जाए. उप विकास आयुक्त रांची ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रांची जिला में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दीदी बाड़ी योजना को स्वीकृत कराकर प्रारंभ किया जाए.

इसे भी पढ़ें-ITI कॉलेज संचालन के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी


लंबित प्रस्तावों को निपटारा का निर्देश
PMAYG में वित्तीय वर्ष 2020-21 में PWL के विरुद्ध शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवास एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत करवाया जाय. सभी वित्तिय वर्ष के लंबित आवासों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करवाया जाए. 2020-21 के वित्तीय वर्ष के BSBAAY के स्वीकृत लंबित के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.