ETV Bharat / state

हेमंत सरकार का कार्यकाल बेमिसाल, हिम्मत है तो रामगढ़ उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे भाजपा- JMM

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:45 PM IST

हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल (Three years tenure of Hemant Sarkar) को मील का पत्थर बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है (JMM targeted BJP). झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि रामगढ़ में होनेवाले उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे.

JMM targeted BJP
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साल 2023 को चुनौती भरा वर्ष बताते हुए कहा है कि एक तरफ कोरोना से जूझना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के षडयंत्र से संघर्ष करना होगा (JMM targeted BJP). हेमंत सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल (Three years tenure of Hemant Sarkar) को मील का पत्थर बताते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इन बीते समय में इस सरकार को मात्र 500 दिन के लगभग कार्य करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें: सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, विभिन्न योजनाओं में 1200 करोड़ करेंगे ट्रांसफर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 1100 दिनों के कार्यकाल में मात्र 500 दिनों में हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरह से राज्य की जनता से किए कमिटमेंट को पूरा करने काम किया. वह वाकई में बेंचमार्क है. चाहे वह कोरोना के समय प्रवासियों की घर वापसी हो या उस भीषण दौर में मनरेगा सहित कई योजनाएं चलाकर रोजगार देने का काम हो. सरकार ने नागरिक जीवन बचाने का काम किया. 2004 से बंद ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में सभी सरकारी कर्मचारियों को लाने की बात हो या सर्वजन पेंशन के माध्यम से आम लोगों को सहायता राशि देने की बात हो. सरकार ने पूरा करने का काम किया.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 5 सालों में रघुवर सरकार के कार्यकाल में एक भी जेपीएससी नहीं हुआ. इस सरकार ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा को कंडक्ट कर सैकड़ों छात्रों को नियुक्ति प्रदान की. इस सरकार में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हो या स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति, 500 दिनों में करीब 30 हजार नियुक्ति की गई है, जिसे हमारे विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं.

हिम्मत है तो रामगढ़ उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे भाजपा: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रामगढ़ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभी से खुली चुनौती देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव मैदान में उतारने की चुनौती दी है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तक हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने में हम लोग सफल हुए हैं. हर बार उपचुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी भ्रम की स्थिति पैदा कर अफवाह फैलाती है कि चुनाव के बाद यह सरकार जा रही है. इस बार भी रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी रामगढ़ में यही काम करेंगे. पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 28 हजार वोट से हराया गया था. भारतीय जनता पार्टी को 56 से बहुत लगाव है. रामगढ़ उपचुनाव में रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतारे. यूपीए प्रत्याशी 56 हजार वोट से हराने का काम करेगा. दुमका उपचुनाव में धक्का खाने के बाद भी इनको होश नहीं आया. मांडर में तो ये बुरी तरह पीट गये. इसके बाबजूद इन्हें समझ में नहीं आ रहा है. हेमंत सरकार को अपदस्थ करने की साजिश में हर दिन चलनेवाली भाजपा केन्द्रीय एजेंसी का सहारा लेती रहती है, लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं. हमारी सरकार अभी तीन वर्ष पूरा की है, 30 वर्षों तक कोई बाल बांका नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.