ETV Bharat / state

रांची: उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:08 AM IST

रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने कई कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर कांटा टोली, मेकॉन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Deputy Commissioner Chitra Ranjan inspected the Containment Zone in Ranchi
रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

रांची: रविवार को उपायुक्त छवि रंजन ने शहरी क्षेत्र में बनाए गए कई कंटेनमेंट जोन में औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि उन्होंने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर, कांटा टोली, मेकॉन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग, बैनर समेत कई व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को मिले जरूरी निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाने में जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर दिशा-निर्देशों से संबंधित कॉपी लगाई जाए. मेकॉन कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त ने मेकॉन के संबंधित पदाधिकारी को संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रेसिंग की सूची साझा करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.