ETV Bharat / state

रांची: रूपा तिर्की की मौत पर सियासत, बंधु तिर्की ने पत्र लिखकर की जांच की मांग

author img

By

Published : May 6, 2021, 8:26 PM IST

3 मई को साहिबगंज में थाना प्रभारी रूपा तिर्की की खुदकुशी के बाद झारखंड में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने राज्य के कई मंत्रियों और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. बंधु तिर्की ने अपने पत्र में झारखंड में आदिवासी समुदाय में असंतोष के मुद्दे को भी उठाया है.

Demand for investigation of Roopa Tirkey's death
रूपा तिर्की मौत की जांच की मांग

रांची: साहिबगंज में थाना प्रभारी रूपा तिर्की की खुदकुशी के बाद उसकी मौत की जांच की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने भी मौत की जांच की मांग करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और कांग्रेस के सभी कार्यकारी अध्यक्षों को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

बंधु तिर्की ने पत्र में क्या लिखा?

बंधु तिर्की ने अपने पत्र में रूपा तिर्की की मौत को षड़यंत्र बताया है, उनके मुताबिक खुदकुशी के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे किसी षड़यंत्र का आभास होता है. बंधु के मुताबिक रूपा तिर्की तेजतर्रार पदाधिकारी के रूप में जानी जाती रही हैं. ऐसे में वे किसी के दबाव में आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुई होंगी. बंधु ने मृतक के परिजनों पर भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं और गहराई से जांच की मांग की है.

जांच के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन

रूपा तिर्की की मौत की जांच के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चल रहा है, जिसमें लोग ट्विटर और फेसबुक जैसे माध्यमों से सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैंं. साहिबगंज में महिला थाने की प्रभारी रूपा तिर्की ने सोमवार देर रात पुलिस क्वार्टर में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद रूपा की मां ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. रूपा की मां के मुताबिक जब से वह थाना प्रभारी बनीं थीं तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहीं थीं. रूपा की मां ने दो महिला पुलिसकर्मी मनीषा और ज्योत्सना पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया. इसके अलावे पूरे मामले में शहर के प्रभावशाली व्यक्ति पकंज मिश्रा का नाम भी सामने आ रहा है. इन सबके बीच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.