ETV Bharat / state

चुनाव के लिए पुलिस ने मांगे हेलीकॉप्टर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हेली ड्रापिंग की होगी व्यवस्था

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 6:53 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान कराने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदानकर्मियों की हेली ड्रॉपिंग और रेस्क्यू के लिए पुलिस ने 8 हेलीकॉप्टरों की मांग की है.

फाइल फोटो

रांचीः नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदानकर्मियों की हेली ड्रापिंग और इसी दौरान रेस्क्यू के लिए पुलिस ने 8 हेलीकॉप्टरों की मांग की है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव के लिए 8 हेलीकॉप्टर की जरूरत बताते हुए गृह विभाग से पत्राचार किया है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

देखें पूरी खबर
क्यों चाहिए हेलीकाप्टरचुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित बूथ पर मतदानकर्मियों, सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सभी जिलों से संबंधित बूथों की जानकारी भी मांगी है. जिलों को हेलीपैड बनाने का निर्देश भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: आपने निभाई जिम्मेदारी तो नपेंगे आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले

घायलों के रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर
चुनाव के दौरान राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी साथ-साथ चलेगा. अभियान के दौरान पुलिस बलों को जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू करना होगा, इसके लिए भी हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी पुलिस को 6 हेलीकॉप्टर मिले थे. विधानसभा चुनाव में जरूरत के हिसाब से अधिक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा के मतदाताओं का मिजाज, जानिए क्या है विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की राय

सीआरपीएफ की तैनाती
30 नवंबर को पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के लिए केंद्र से 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की मंजूरी मिली है. जल्द ही बलों को झारखंड भेज दिया जाएगा.

एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
चुनाव के हर चरण में मतदान के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुरक्षाबलों और मतदानकर्मियों के लिए की गई है. नक्सलियों ने कहीं पर भी किसी को निशाना बनाया तो आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की तैनाती रहेगी.

Intro:चुनाव के लिए पुलिस ने मांगे आठ हेलीकॉप्टर ,नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में हेली ड्रापिंग की होगी व्यवस्था

रांची।
नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में मतदानकर्मियों की हेली ड्रापिंग व इसी दौरान रेस्क्यू के लिए पुलिस ने आठ हेलीकॉप्टर की मांग की है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव कार्य में आठ हेलीकॉप्टर की जरूरत बताते हुए गृह विभाग से पत्राचार किया है।

क्यो चाहिए हेलीकाप्टर

चुनाव में नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में स्थित बूथ पर मतदानकर्मियों, सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सभी जिलों से संबंधित बूथों की जानकारी भी मांगी है। जिलों को हेलीपैड बनाने का निर्देश भी दिया गया है।

अभियान के दौरान घायलों के रेस्क्यू के लिए भी होगा हेलीकॉप्टर

चुनाव के दौरान राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी साथ साथ चलेगा। अभियान के दौरान पुलिस बलों को जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू करना होगा, इसके लिए भी हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी पुलिस को छह हेलीकॉप्टर मिले थे। विधानसभा चुनाव में जरूरत के हिसाब से अधिक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है।

पहले चरण के लिए 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती

30 नवंबर को पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के लिए केंद्र से 180 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की मंजूरी मिली है। जल्द ही बलों को झारखंड भेज दिया जाएगा।

प्रत्येक चुनाव के दिन एयर एंबुलेंस की होगी व्यवस्था

प्रत्येक चरण में मतदान के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुरक्षाबलों व मतदानकर्मियों के लिए की गई है। नक्सलियों के द्वारा कहीं पर भी किसी को निशाना बनाया गया तो आपात स्थिते से निपटने के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की तैनाती रहेगी।

File vis - helicopter in rescue Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.