ETV Bharat / state

झारखंड में एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश पर चलेगा दलबदल का केस, 12 को पहली सुनवाई

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 8:37 PM IST

झारखंड में एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश पर दलबदल का केस चलेगा. स्पीकर ने सभी पक्षों को नोटिस भेजते हुए 12 अक्टूबर को पहली सुनवाई की तारीख रखी है.

NCP MLA Kamlesh Singh
NCP MLA Kamlesh Singh

रांची: झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक कमलेश सिंह के खिलाफ दलबदल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. कमलेश सिंह झारखंड विधानसभा में हुसैनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एनसीपी के अजीत पवार गुट के साथ चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड पहुंचा एनसीपी विवाद! हेमंत सरकार को बाय-बाय करने को तैयार NCP विधायक कमलेश सिंह, स्पीकर तक पहुंची चाचा-भतीजा की लड़ाई

इस पर एनसीपी शरद पवार गुट के महाराष्ट्र के विधायक जितेंद्र अवहद ने उनके खिलाफ झारखंड विधानसभा के स्पीकर के पास दल-बदल की शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में स्पीकर का ट्रिब्यूनल इस मामले में 12 अक्टूबर को पहली सुनवाई करेगा. इसकी सूचना कमलेश सिंह के अलावा शिकायतकर्ता को भी भेज दी गई है.

स्पीकर ट्रिब्यूनल ने दोनों पक्षों को पहली सुनवाई में उपस्थित होकर मौखिक या लिखित रूप में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब देने को कहा है. स्पीकर को भेजे शिकायत पत्र में महाराष्ट्र के एनसीपी (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र ने कहा था कि कमलेश सिंह पार्टी लाइन से अलग हट कर काम कर रहे हैं. वह पार्टी के नीति-सिद्धांत के विपरीत काम कर रहे हैं.

ऐसे में उनके खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के मामले में कार्रवाई की जाए. इस मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायक कमलेश सिंह को लिखित रूप में 27 सितंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा था. इस पर जवाब देते हुए कमलेश सिंह ने कहा है कि वह अजीत पवार गुट में हैं, क्योंकि यही असली एनसीपी है.

इधर, अजीत पवार गुट की ओर से भी स्पीकर को अवगत कराया गया है कि एनसीपी विधायक कमलेश सिंह उनके साथ हैं. अजीत पवार गुट ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि उनके खिलाफ दलबदल का मामला नहीं चलाया जा सकता, क्योंकि फिलहाल एनसीपी से संबंधित मामला चुनाव आयोग में चल रहा है.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.