ETV Bharat / state

उपायुक्त ने चलाया जांच अभियान, कोविड-19 के उल्लंघन पर 6 दुकान सील

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 8:06 PM IST

उपायुक्त ने चलाया जांच अभियान
उपायुक्त ने चलाया जांच अभियान

रांची में कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जांच के क्रम में 6 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया औ स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

रांची: कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने नगड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को 26 दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.

6 दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील

जांच के क्रम में 6 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद सभी 6 दुकानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब कोई भी खरीद सकता है जमीन, अधिसूचना जारी

उपायुक्त ने दिया निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है, जो हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है.

इन दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील

1. भारत मार्केटिंग मॉल, नगड़ी
2. यंग लूक सलून, नगड़ी
3. सुंदर मेटल स्टोर, नगड़ी
4. राम लाल स्वीट्स, नगड़ी
5. कोमल स्वीट्स एंड नमकीन, नगड़ी
6. रवि शू मार्ट, नगड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.